जवानों ने घायल चीतल शावक की बचाई जान
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों ने घायल पड़े चीतल के शावक का इलाज कर उसे वन विभाग के हवाले किया है।

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों ने घायल पड़े चीतल के शावक का इलाज कर उसे वन विभाग के हवाले किया है।
जिले पामलवाया में पदस्थ सीआरपीएफ की 85 बटालियन के प्लाटून कमांडर मनीर खान ने बताया कि उनकी टीम रोज की तरह कल भी गश्त पर निकली थी। इस दौरान कैंप से करीब दो किलोमीटर दूर भोसागुड़ा के जंगलों में उन्हें चीतल का शावक कराहता मिला, जिसे देखकर पता चला कि किसी जानवर ने उसका शिकार करने की कोशिश है। उसके शरीर पर दांतों के निशान भी पाए गए हैं।
घायल शावक का प्राथमिक उपचार किया गया। इसके बाद शावक को जवानों ने पामलवाया कैंप लाया, जहां वन विभाग के दे दिया, ताकि उसका बेहतर उपचार हो सके। खान ने कहा कि अगर समय पर उस घायल शावक का इलाज नहीं हो पाता तो उसकी मौत हो जाती, परंतु गश्ती दल ने तत्परता दिखाते शावक को प्राथमिक उपचार दिया और उसे वन विभाग के हवाले कर दिया है।


