पानी की किल्लत जल्द की जाएगी दूर
दिल्ली सरकार के जल मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने संकेत दिए है कि चुनाव से ठीक पहले कई इलाकों में हुई पानी की किल्लत एक राजनीतिक साजिश थी
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार के जल मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने संकेत दिए है कि चुनाव से ठीक पहले कई इलाकों में हुई पानी की किल्लत एक राजनीतिक साजिश थी और इसके लिए पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा सहित उन अधिकारियों पर गाज गिर सकती है जो इसमें शामिल थे।
उन्होंने कार्यभार संभालने के बाद कहा कि आज अधिकारियों की बैठक में मैंने स्पष्टï कर दिया है कि जल बोर्ड में किसी भी स्तर पर भ्रष्टïाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इसके अलावा मैंने पानी की किल्लत, गंदे पानी की आपूर्ति और मीटर रीडर्स के मसले पर विस्तृत रिपोर्ट एक सप्ताह में तलब की है।
उन्होने बताया कि मैंने अधिकारियों से पूछा कि जिन लोगों के बिल दिसम्बर तक शून्य थे उनके चुनाव से ठीक पहले क्या कारण है कि उन्हें हजारों रुपए के बिल भेजे गए। इतना ही नहीं जब पानी उपलब्ध था तब चुनाव से ठीक पहले कुछ इलाकों में पानी की किल्लत शुरू हो गई।
चुनाव से ठीक पहले गड़बड़ी पर राजनीतिक कारण रहे हैं इसे स्वीकारते हुए उन्होंने कहा किअधिकारियों ने कहा कि लगभग सब सामान्य था लेकिन मैंने पूरे मामले पर सीईओ से रिपोर्ट मांगी है। जब उनसे पूछा कि क्या तत्कालीन मंत्री ने कोई गड़बड़ी करवाई थी तो उन्होने कहा कि मैं किसी पर आरोप नहीं लगा सकता रिपोर्ट आने दीजिए। लेकिन उन्होने इशारों पर कहा, कुछ तथ्य हैं जो मेरे सामने आए हैं लेकिन मैं सभी पहलू जांच के बाद ही सार्वजनिक करूंगा।
यदि गड़बड़ी हुई तो कार्रवाई की जाएगी लेकिन मैं सिर्फ चेहरा देखकर अथवा द्वेष भाव से कार्रवाई नहीं करूंगा। अवैध कनेक्शन पर उन्होंने कहा कि मैंने ब्यौरा मांगा है और देखा है कि कई जगह पर लोग भैंस बांध कर पानी से गोबर बहा रहे हैं ऐसे लोगों पर सख्ती करनी पड़ेगी।
गंदे पानी की आपूर्ति पर मैंने बात की है, बोर्ड की बैठक में संशोधन लाएंगे जिससे दस वर्ष पुराने कनेक्शन बदले जा सकें क्योंकि विशेषज्ञ बताते हैं किदस वर्ष पुराने कनेक्शन को यदि नहीं बदला जाएगा तो मिट्टी, नाली का पानी भी मिल जाता है।
वहीं लोगों को गलतफहमी है कि मोटर न चलाएं तो पानी टैंक नहीं भरेगा इस पर जागरूक करेंगे। साथ ही मीटर रीडर्स गलत बिलिंग देते हैं, डराते हैं, ब्लैकमेल करते हैं उनकी कार्यशैली देखने के लिए आज मैंने यमुना विहार, जीटीबी विहार में निरीक्षण किया।
मैंने पूरा ब्यौरा मांगा है साथ ही मीटर रीडर्स की बैठक बुलाएंगे ताकि उन्हें भी स्पष्टï कर दें कि उनके खिलाफ शिकायत आई तो वह बचेंगे नहीं। उन्होने कहा कि पानी की उपलब्धता जल्द सुधरेगी साथ दावा किया किदिल्ली के लोगों की अपेक्षाओं पर मैं यदि खरा नहीं उतरा तो मैं खुद को फेल समझूंगा।
पानी की उपलब्धता जल्द सुधरेगी साथ ही दिल्ली के लोगों की अपेक्षाओं पर यदि खरा नहीं उतरा तो मैं खुद को फेल समझूंगा : गौतम


