गायिका जेनिफर हडसन पर कन्सर्ट के दौरान जूता फेंका गया
अभिनेत्री व गायिका जेनिफर हडसन पर मंच पर प्रस्तुति देते समय जूता फेंका गया
लॉस एंजेलिस। अभिनेत्री व गायिका जेनिफर हडसन पर मंच पर प्रस्तुति देते समय जूता फेंका गया। वेबसाइट 'डेलीमेल डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक, हडसन, जो इससे पहले कह चुकी हैं कि वह प्रस्तुति दे रहे कलाकार पर जूता फेंकने को तारीफ मानती हैं, उन पर पिछले सप्ताह एक शख्स ने जूता फेंका, लेकिन वह भीड़ में से कोई दर्शक नहीं बल्कि उनके टीम का ही एक सदस्य था।
हडसन ने इंस्टाग्राम पर एक क्लिप पोस्ट करते हुए लिखा, "मैंने अपनी टीम से कहा था। मैंने कहा, हे भगवान 'द वॉइस' (रियलिटी गायन शो) के बाद लोग मुझ पर जूते फेंकना शुरू करने वाले हैं और आज रात बस यही हुआ। आज रात मुझ पर पहली बार जूता फेंका गया।"
उन्होंने कहा, "इस शख्स के ऐसा करने के बाद मैं मुश्किल से अपना गाना गा सकी। मुझे यह अच्छा लगा।" हडसन ने यह अजीब बयान 'द वॉइस' में दिया, जिसमें वह बतौर निर्णायक नजर आ रही हैं।


