शहर में जाम पड़ी सीवेज व्यवस्था
लगभग 60 हजार की आबादी वाले शहर की सीवरेज व्यवस्था की देखरेख के लिए जन स्वास्थ विभाग के पास किसी भी प्रकार के उपकरण उपलब्ध नहीं हैं।
होडल। लगभग 60 हजार की आबादी वाले शहर की सीवरेज व्यवस्था की देखरेख के लिए जन स्वास्थ विभाग के पास किसी भी प्रकार के उपकरण उपलब्ध नहीं हैं। उपकरणों के अभाव में यहां तैनात सफाई कर्मचारी बांस की फंसट, इंजन और बाल्टी के सहारे जाम सीवेज को खोलने के प्रयास में जुटे रहते हैं।
उपकरणो के अभाव के चलते सफाईकर्मी सीवेज के एक गढ्ढ़े को खोल नहीं पाते हैं कि दूसरे गढ्ढ़े के जाम होने की सूचना मिल जाती है जिसके कारण वार्डवासी भी विभागीय अधिकारियों की इस लापरवाही से परेशान हो चुके हैं।
सफाई के अभाव में शहर में अधिकांश कालोनियों और पट्टियों में सीवेज व्यवस्था जाम पड़ी रहती है जिसके कारण गंदा पानी सड़कों पर बहता रहता है। इस गंदे पानी से निकलने वाली बदवू ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। शहर में करोडों रुपए की लागत से डाली गई इस सीवेज व्यवस्था के जाम गढ्ढ़ों के कारण जगह-जगह गंदा पानी बहता रहता है।


