अधिग्रहीत जमीन पर बनी आबादी का नियमावली से होगा निस्तारण
आबादी निस्तारण के लिए शुक्रवार को प्राधिकरण मुख्य कार्यापालक अधिकारी ने गांव झट्टा का दौरा किया

नोएडा। आबादी निस्तारण के लिए शुक्रवार को प्राधिकरण मुख्य कार्यापालक अधिकारी ने गांव झट्टा का दौरा किया। यहा 22 किसानों को अवैध कब्जे का नोटिस जारी किया गया था। मौके पर जमीन पर मकान बनाए जा चुके है। जबकि यह जमीन प्राधिकरण अधिग्रहीत कर चुका है। फिलहाल इस समस्या को आबादी नियमावली के द्वारा निस्तारित किया जाएगा। इसके अलावा कई समस्याओं के निस्तारण के लिए गांव वासियों को आश्वस्त किया गया।
प्राधिकरण मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडा द्वारा आज झट्टा गांव का भ्रमण किया गया। इस भ्रमण का विशेष बिंदु ग्रामीणों की आबादी निस्तारण का था इसके साथ-साथ गांव में सीवर पानी बिजली तथा अन्य समस्याओं को भी सुना गया। मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा ग्राम के ऐसे खसरों का निरीक्षण किया गया जिनमें कृषकों के द्वारा यह प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया था कि उनकी मौके पर आबादी बनी हुई है और किन्ही कारणों से उनका अधिग्रहण हो गया है अत: आबादी नियमावली 2011 के अंतर्गत उनकी भूमि का सर्वे करा नियमानुसार आबादी का निस्तारण कराया जाएगा।
वहीं, गांव में सीवर की लाइन है। लेकिन कनेक्शन नहीं यही हाल पानी की लाइन का भी है। लिहाजा परियोजना अभियंताओं को लाइन का कनेक्शन करने के निर्देश दिए।
इसके साथ बारातघर के पीछे टीन शेड डालने, सड़क स्ट्रीट लगाने के निर्देश भी दिए गए। प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि गांवों की समस्याओं के निस्तारण के लिए अलग-अलग गांव में मौके पर जाकर निरीक्षण किया जाएगा।


