राष्ट्रपति के अभिभाषण के साथ बजट सत्र शुरु
राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करने के साथ ही आज संसद का बजट सत्र शुरु हो गया।

नयी दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करने के साथ ही आज संसद का बजट सत्र शुरु हो गया। उपराष्ट्रपति एवं राज्यसभा के सभापति हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन और संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार मुखर्जी को संसद के अशोका हाल तक लाये। श्री मुखर्जी ने संसद के बजट सत्र को संबोधित करते हुये इसे ऐतिहासिक बताया।
उन्होंने कहा कि आजाद भारत में बाद पहली बार रेल बजट अलग से नहीं लाया जायेगा। सरकार ने इस वर्ष से रेल बजट को भी आम बजट का हिस्सा बना दिया है, पहले रेल बजट अलग से पेश किया जाता था। उन्होंने सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुये कहा कि यह सबका साथ सबका विकास के पथ पर आगे बढ़ रही है। उन्होंने गरीबों को स्वच्छ इंधन के रूप में रसोई गैस उपलबध कराने, स्वच्छ भारत अभियान, जन धन खाते खुलवाने के कार्यों का उल्लेख करते हुये कैशलेस कार्यक्रम की शुरुआत का भी जिक्र किया।
राष्ट्रपति ने कहा कि सरकार लोगों को स्वास्थ सेवाऐं और स्वस्छ पेय जल उपलब्ध कराने के साथ साथ गरीबों को आवास उपलब्ध कराने पर भी जोर दे रही है हाॅल में प्रधानमंत्री के साथ वित्त मंत्री एवं राज्यसभा में सदन के नेता अरुण जेटली और राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी अाजाद बैठे हुये है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव और मोदी मंत्री मंडल के सदस्य मौजूद है।


