सीरम इंस्टीट्यूट ने किया कोविशील्ड वैक्सीन के दाम का ऐलान
आज बुधवार को भारत सरकार के निर्देशों के बाद सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने कोविशील्ड वैक्सीन की कीमतों की घोषणा कर दी है

नई दिल्ली। आज बुधवार को भारत सरकार के निर्देशों के बाद सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने कोविशील्ड वैक्सीन की कीमतों की घोषणा कर दी है। राज्य सरकारों के लिए कोविशील्ड वैक्सीन की प्रति डोज की कीमत 400 रुपये और प्राइवेट अस्पतालों के लिए प्रति डोज की कीमत 600 रुपये होगी। जी हां अब सरकारी अस्पतालों में आप कोविशील्ड की वैक्सीन 400 रुपए में लगवा सकते हैं तो वहीं प्राइवेट अस्पताल में इसके लिे आपको 600 रुपए देने होंगे।
गौरतलब है कि संक्रमण से बचने के लिए कोविशील्ड की दो डोज ली जाती है। पहली और दूसरी डोज के बीच 4 से 6 हफ्ते का अंतर होता है। इससे पहले इन अस्पतालों को कोविशील्ड वैक्सीन 250 रुपए में दी जा रही थी। राज्यों के लिए वैक्सीन के दाम 400 रुपए होंगे और केंद्र को पहले की ही तरह ये वैक्सीन 150 रुपए में मिलती रहेगी। सीरम ने कहा कि अगले दो महीने में वैक्सीन का प्रोडक्शन बढ़ाया जाएगा।
अभी जिनती वैक्सीन प्रोड्यूस होती हैं, उसमें 50% वैक्सीन केंद्र के वैक्सीनेशन प्रोग्राम के लिए भेजी जाती हैं। बची हुई 50% वैक्सीन राज्यों और प्राइवेट अस्पतालों को भेजी जाती है।
आपको बता दें कि सीरम इंस्टीट्यूट ने सीईओ अदार पूनावाला ने कहा, "अगले दो महीनों के लिए हम टीकों की उत्पादन क्षमता बढ़ाएंगे। हमारी क्षमता का 50 फीसदी टीके भारत सरकार के टीकाकरण अभियान को दिए जाएंगे और बाकी 50 फीसदी राज्य सरकारों और निजी अस्पतालों के लिए होंगे।"


