कर्ज से परेशान मजदूर दंपती ने किया आत्मदाह,पत्नी की मौत, पति की हालत गंभीर
रायगढ़ ! जांजगीर चांपा जिले के चंद्रपुर तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम डुमरभांठा गांव के मजदूर दंपती ने एक निजी बैंक से लिये कर्ज को लेकर तगादे से

रायगढ़ ! जांजगीर चांपा जिले के चंद्रपुर तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम डुमरभांठा गांव के मजदूर दंपती ने एक निजी बैंक से लिये कर्ज को लेकर तगादे से परेशान होकर आत्मदाह का निर्णय लेकर खुद को आग लगा लिया जिसमें उसकी पत्नी की तो मौत हो गई वहीं पति का इलाज जारी है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार यह घटना आज सुबह करीब 11 बजे गांव डुमरभांठा में घटी और गंभीर अवस्था में जले हुए पति मोहन साय बरेठ और उसकी पत्नी सुनीता बरेठ को परिजनों ने ही सबसे पहले देखा और पहले चंद्रपुर प्राथमिक चिकित्सालय ले गये जहां उन्हें रायगढ़ जिला चिकित्सालय रिफर कर दिया गया। परिजनों की मानें तो इनके उपर करीब 28 हजार रूपये का कर्ज था और गंभीर रूप से जले मोहन का काम मिस्त्री का था और आज दोनों ने आग लगा ली थी।
वहीं जिला चिकित्सालय की चौकी में पदस्थ पुलिस कर्मचारी का कहना था कि दोनों में से एक की मौत हो चुकी है और दूसरे को यहां भर्ती किया गया है और उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। पूरे मामले की जांच जारी है । चंद्रपुर पुलिस इसकी जांच करेगी।


