राज्य स्तर पर यूपी से 42 बाल वैज्ञानिकों का हुआ चयन
संस्था के अधिशासी निदेशक डॉ. विकास सिंह व्यक्तिगत सभी शिक्षकों से मिलें और उन्हें बताया कि कैसे बाल वैज्ञानिकों को नवाचार कि तरफ प्रेरित किया जाए

ग्रेटर नोएडा। आईटीएस इंजीनियरिंग कॉलेज में तीन दिन से चल रहे राज्य स्तरीय, राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का रविवार को समापन हो गया, जिसमें मुख्य अतिथि वरिष्ठ वैज्ञानिक वीके. त्यागी (डीएसटी) का स्वागत अधिशासी निदेशक डॉ. विकास सिंह ने किया।
कार्यक्रम के संयोजक प्रोफेसर मानवेन्द्र यादव और प्रो. महीप सिंह ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए अवगत कराया कि समस्त उत्तर प्रदेश से आए हुए 300 बाल वैज्ञानिकों में से 31 सीनियर वर्ग से और 11 जूनियर वर्ग से कुल 42 बाल वैज्ञानिकों का चयन हुआ, जो कि 27 से 31 दिसम्बर तक भुवनेश्वर में आयोजित राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस मेगा फाइनल में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।
वरिष्ठ वैज्ञानिक वीके. त्यागी ने सभी छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया और कहा कि चयनित बाल वैज्ञानिक और कठिन परिश्रम करके भुवनेश्वर में जाकर अपने प्रदेश का नाम रोशन करें, जिन बच्चों का चयन नहीं हुआ है वो सभी कठिन परिश्रम करें और आगामी प्रतियोगिता की तैयारी में अभी से जुट जाएं। संस्था के अधिशासी निदेशक डॉ. विकास सिंह व्यक्तिगत सभी शिक्षकों से मिलें और उन्हें बताया कि कैसे बाल वैज्ञानिकों को नवाचार कि तरफ प्रेरित किया जाए।


