Top
Begin typing your search above and press return to search.

फड़ों से लाखों की जब्ती बदल गई हजारों रूपए में!

दीपावली पर्व पर जिले की पुलिस ने अपने क्षेत्रों में ताबड़तोड़ जुए के अड्ढों में दबिश देकर लाखों रूपए जब्त किए हैं

फड़ों से लाखों की जब्ती बदल गई हजारों रूपए में!
X

बिलासपुर। दीपावली पर्व पर जिले की पुलिस ने अपने क्षेत्रों में ताबड़तोड़ जुए के अड्ढों में दबिश देकर लाखों रूपए जब्त किए हैं। लेकिन जब्ती हजारों में बताई गई है। दीप पर्व पर जिले की पुलिस मालामाल हो गई है। सुबह से लेकर पूरी रात पुलिस की टीम जुए के अड्ढे खोजती रही और जहां जुआरियों की फौज मिली वहां पर दबिश देकर रकम एकत्र कर आरोपियों को छोड़ दिया गया। यह सिलसिला तीन दिनों से चलता रहा। बताया जाता है कि कुछ अधिकारी और थानेदार जुएं के पैसों से लाल हो गए हैं।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दीपावली पर्व पर शहर एवं जिले के थानों में जमकर जुआ खेला और खिलाया जाता है। पुलिस की टीम सिर्फ अधिकारियों के साथ मिलकर जुआरियों के ठिकानों पर दबिश देकर नोट जब्त की और जुआरियों को थाने से छोड़ दिया गया। दो दिन दिवाली पर्व पर शहर एवं आसपास के क्षेत्रों में जमकर जुआ चला। कुछ स्थानों पर पुलिस की टीम ने दबिश देकर जुआरियों को पकड़ा उनका चालान किया लेकिन जब्ती रकम में पुलिस डाका डाल दिया गया।

जहां रकम हजारों मेेें जब्त हुई उसे सैकड़ों रूपए बना दिया। इस दीप पर्व पर जिले के पुलिस अधिकारी सिर्फ जुए के फड़ को निशाना बनाते हुए सौ से अधिक अड्ढों पर दबिश दिये लेकिन थानों के रिकार्ड में गिने चुने प्रकरण बनाए गए। ग्रामीणों क्षेत्रों के थानेदारों एवं जवानों ने भी जमकर जुआ पकड़ा और सीधे साधे ग्रामीणों से पैसे लेकर उन्हें वहां से विदा कर दिया। यह सब खेलकर पुलिस अधिकारियों के इशारों पर हुआ।

लगातार चोरियों पर ध्यान नहीं

शहर में एक के बाद दिन दहाड़े चोरी हो रही उसके बाद भी शहर की पुलिस सिर्फ जुएं के अड्ढों की खोज में लगी रही। शहर पुलिस को सफलता भी मिली और लाखों के वारे नारे हो गए। लेकिन लाखों के जेवरात चोरी करने वाले चोरों को पुलिस की टीम ने नहीं खोजा। पुलिस के सारे अधिकारियों की नजर सिर्फ जुएं पर थी और पुलिस की सारी टीम दीप पर्व पर हजारों लाख के दर्शन हो गए।
कोतवाली, तोरवा, तारबाहर, कोनी, सिविल लाईन, सिरगिट्टी, रतनपुर, कोटा, हिर्री, बिल्हा, चकरभाठा, पचपेड़ी, मस्तूरी, सीपत, मल्हार, सकरी, तखतपुर, पेण्ड्रा, गौरेला, मरवाही, क्षेत्रों में जमकर जुआ चला लेकिन जब्ती हजारों में बताई गई।

करोड़ों के दांव लगे थे

सबसे आश्चर्यजनक पहलू यह है कि शहर के अंदर दो जगहों में दीप पर्व पर करोड़ों का जुआं खुलेआम चलता रहा लेकिन पुलिस के सारे अधिकारी वहां झांकने की हिम्मत तक नहीं किए। इस जगह में कई वषो्रं से करोड़ों का जुआ चलते आ रहा है लेकिन किसी की भी हिम्मत छापामार करने की नहीं हुई। बताया जाता है कि इस दीप पर्व पर भी इस जगह में करोड़ों का जुआं खेला एवं खिलाया गया यहां पर दांव लगाने वाले बड़े शहर के व्यापारी एवं अन्य लोग शामिल थे।

उसलापुर में 12 जुआरी गिरफ्तार, 3 लाख जब्त

उसलापुर में सागरदीप के पास जुआ खेल रहे एक दर्जन से अधिक लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से 3 लाख रूपए जब्त किया गया है।

बताया जाता है कि सभी लोग 18 अक्टूबर की देर रात वहां पर बैठकर बड़े दांव लगा रहे थे। मुखबिर की सूचना पर सिविल लाइन थाना प्रभारी सीएसपी के नेतृत्व वहां पर घेराबंदी कर जुआ खेल रहे आरोपियों को दबोच लिया। सिविल लाइन पुलिस जुआ एक्ट के तहत सभी जुआरियों के खिलाफ कार्रवाई की है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it