कोपा लिबर्टाडोरेस फाइनल का दूसरा चरण अर्जेंटीना के बाहर खेला जाएगा
एक हिंसक घटना ने अर्जेटीना फुटबाल जगत को इस प्रकार प्रभावित किया

ब्यूनस आयर्स । एक हिंसक घटना ने अर्जेटीना फुटबाल जगत को इस प्रकार प्रभावित किया है कि उसके सबसे बड़े टूर्नामेंट का फाइनल अब विदेशी सरजमीं पर आयोजित कराने की नौबत आ गई है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले सप्ताह हुई हिंसक घटना के कारण अब कोपा लिबर्टाडोरेस फाइनल का दूसरा चरण अब आठ या नौ दिसम्बर को अर्जेटीना के बाहर आयोजित किया जाएगा।
इस टूर्नामेंट के इतिहास में ऐसा शायद पहली बार हो रहा होगा, जब उसके सबसे बड़े घरेलू टूर्नामेंट के फाइनल मैच का आयोजन घरेलू स्टेडियम में न होकर बाहर आयोजित किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि बोका जूनियर्स ओर रिवर प्लेट के बीच के फाइनल मैच का दूसरा चरण शनिवार रात को ब्यूनस आयर्स के स्टेडियम में अयोजित होना था, लेकिन मैच से पहले रिवर प्लेट के प्रशंसकों द्वारा बोका जूनियर्स की टीम की बस पर हमला किया गया।
इस हमले के कारण बोका जूनियर्स के खिलाड़ियों को काफी चोटे आईं। ऐसे में शनिवार रात के मैच को रद्द कर इसे रविवार रात को आयोजित करने का फैसला किया गया लेकिन बोका जूनियर्स के खिलाड़ियों के ठीक न होने के कारण इसे एक बार फिर रद्द कर दिया गया।
दक्षिण अमेरिकी फुटबाल महासंघ (कोनमेबोल) की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि फाइनल के दूसरे चरण के मैच के लिए आयोजन स्थल की घोषणा जल्द की जाएगी।
बोका जूनियर्स और रिवर प्लेट के बीच पहले चरण का मैच 2-2 से ड्रॉ हुआ था। ऐसे में दूसरा मैच निर्णायक होगा और खिताबी विजेता टीम का फैसला करेगा।


