Top
Begin typing your search above and press return to search.

पीएम आवास का पैसा निकाल लिया गांव के दूसरे व्यक्ति ने

जनदर्शन में कोलिहापुरी गांव के लीलार साहू ने अपनी तकलीफ कलेक्टर भीम सिंह के समक्ष रखी

पीएम आवास का पैसा निकाल लिया गांव के दूसरे व्यक्ति ने
X

राजनांदगांव। जनदर्शन में कोलिहापुरी गांव के लीलार साहू ने अपनी तकलीफ कलेक्टर भीम सिंह के समक्ष रखी। उन्होंने बताया कि उनका प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत हुआ था। पीएम आवास का पैसा खाते में आने के बाद इसे गांव के ही एक युवक संतोष साहू ने निकाल लिया। संतोष के पास लीलार का एटीएम कार्ड कैसे पहुँचा और उसने यह राशि क्यों निकाली। इस पूरे घटनाक्रम की जांच के लिए एफआईआर कराने के निर्देश कलेक्टर ने दिए।

वहीं ई-जनदर्शन के माध्यम से खैरागढ़ विकासखंड के ग्राम झीकादाह के किसान संजय बंजारे ने फसल बीमा की राशि नहीं मिलने की शिकायत की। संजय ने बताया कि पंजाब नेशनल बैंक के अधिकारियों ने बताया कि बैंक की गलती से फसल बीमा की राशि उन्हें नहीं मिली। संजय ने बताया कि उनके बच्चे प्राइवेट स्कूल में पढ़ते हैं और उन्होंने उम्मीद की थी कि बीमा के पैसे मिलते ही फीस चुका देंगे। कलेक्टर ने पंजाब नेशनल बैंक के अधिकारियों से एक सप्ताह के भीतर किसान को भुगतान दिलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समय सीमा में भुगतान नहीं पर होने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। जनदर्शन में जिला पंचायत सीईओ चंदन कुमार, अपर कलेक्टर अनिल बाजपेयी, संयुक्त कलेक्टर एमडी तिगाला ने भी लोगों की समस्याएं सुनीं और इनका निराकरण किया।

ई-जनदर्शन में छुरिया के नागरिकों ने शिकायत की। उन्होंने बताया कि ग्राम सोमाझरिया में पानी पाउच की फैक्ट्री है। इसकी पानी की गुणवत्ता सही नहीं है। कलेक्टर ने फूड एंड सेफ्टी डिपार्टमेंट के अधिकारियों को फैक्ट्री की जांच करने, पानी की गुणवत्ता की जांच करने एवं फैक्ट्री चलाने आवश्यक कागजात की जांच के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शुद्ध पेयजल प्रशासन की सर्वाधिक प्राथमिकता है। फूड एंड सेफ्टी डिपार्टमेंट नियमित रूप से पैकेज्ड ड्रिंक बेचने वाले उद्योगों की जांच करते रहे। ई-जनदर्शन में आए मनरेगा के भुगतान संबंधी मामलों पर जिला पंचायत सीईओ चंदन कुमार ने मौके पर ही कार्रवाई के निर्देश जनपद सीईओ को दिए। कुछ मामलों में तकनीकी रूप से दिक्कत होने की वजह से भुगतान में विलंब हुआ था। आज जनदर्शन में आए सभी मामलों का समाधान कर दिया गया।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it