Top
Begin typing your search above and press return to search.

एससी-एसटी एक्ट अभी भी उतना ही प्रभावशाली : भंवर सिंह

एससी-एसटी एक्ट् में कोई बदलाव नहीं किया गया है यह अभी भी उतना ही प्रभावशाली है

एससी-एसटी एक्ट अभी भी उतना ही प्रभावशाली : भंवर सिंह
X

ग्रेटर नोएडा। एससी-एसटी एक्ट् में कोई बदलाव नहीं किया गया है यह अभी भी उतना ही प्रभावशाली है। एससी-एसटी एक्ट का दुरूपयोग रोकने के लिए कोर्ट ने कुछ प्रभावी कदम उठाए हैं, शांति बनाए रखें और इसको सही रूप से समझे ये बाते इलाहाबाद हाईकोर्ट के पूर्व जज भंवर सिंह साहिब ने आईआईएमटी कॉलेज ऑफ लॉ प्रतिभा फेस्टर 2018 के उद्घाटन पर कही।

उन्होंने कहा कि अनुशासन का जीवन में बहुत महत्व है। छात्र-छात्राओं को अपनी मर्यादा में रहकर ही पूरे आत्मविश्वास के साथ लक्ष्य की प्राप्ति पर ध्यान देना चाहिए। आईआईएमटी कॉलेज ऑफ़ लॉ में प्रतिभा फेस्टम 2018 का आयोजन हुआ, फेस्टम में बैडमिंटन, रंगोली, एकल डॉस, ग्रुप डांस, एकल गायन एवं फैशन शो का आयोजन हुआ। इसमें आईटीएस, एऩआईयू, रामईश, एफएमजी, दिल्ली विश्व विद्यालय आदि कॉलेज की टीमें शामिल थी। बैडमिंटन की स्पर्धा में लगभग 120 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। रंगोली प्रतियोगिता में विभिन्न कॉलेजों की 30 टीमों ने भाग लिया।

रंगोली प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने भारत की सांस्कृतिक धरोहर की विरासत दिखाने के साथ-साथ भारत की एकता और अखंडता को पदर्शित करने वाली रंगोली सजायी। ड़ास में नेहा, अंकित, प्रिंस आदि ने अपने ड़ास के द्वारा सभी को तालिया बजाने पर मजबूर कर दिया। एकल ड़ास में एचआईएमटी के मनजीत प्रथम एवं आईआईएमटी के शौर्य प्रताप दूसरे स्थाचन पर रहे। ग्रुप ड़ास में एनआईटी के भुवनेश ग्रुप प्रथम स्थान पर रहे। रंगोली प्रतियोगिता में सुनीधी सांनंध प्रथम एवं रिया दूसरे स्थायन पर रही। विशिष्टि अतिथि पूर्व एसपी राकेश जौली ने कहा कि जिंदगी का आनन्द तो ले पर जोश के साथ पूरे होश में रहें।

आईआईएमटी कॉलेज समूह के प्रबंध निदेशक मयंक अग्रवाल ने छात्राओं के प्रयास को सराहा व आगे बढने के लिए प्रेरित किया और पढाई के साथ संपूर्ण विकास पर ध्यान देने के लिए कहा। कॉलेज ऑफ लॉ के निदेशक डॉ. आरके. सिंह ने अतिथियों का छात्रों के मार्गदर्शन करने के लिए धन्यवाद किया।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it