पुलिस लाइन में लगी दिव्य शक्ति की मस्ती की पाठशाला
दिव्य शक्ति टीम के बैनर तले मस्ती की पाठशाला का पांचवा आयोजन उर्दना स्थित पुलिस लाईन के मैदान में हुआ

महिलाओं व बच्चों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा
रायगढ़। दिव्य शक्ति टीम के बैनर तले मस्ती की पाठशाला का पांचवा आयोजन उर्दना स्थित पुलिस लाईन के मैदान में हुआ और इस खेल आयोजन में दो सौ से अधिक महिलाओं के साथ-साथ बड़ी संख्या में बच्चों ने भाग लेकर कार्यक्रम को यादगार बना दिया।
पुलिस लाइन में दिव्य शक्ति की महिलाओं की टीम को अपने बीच पाकर उनके चेहरे की खुशी देखते ही बन रही थी और खेल आयोजन में भाग लेने के बाद तो अपना हुनर दिखाने के लिए एक होड सी लग गई थी। जिसके चलते यह आयोजन पहली बार अंधेरा होनें तक चला।
साथ ही साथ महिलाओं व बच्चों ने बारिश की भी परवाह नही करते हुए बोरा दौड़, नीबू दौड, कुर्सी दौड़ के साथ-साथ लंबी दौड तथा चोर सिपाही खेल में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए कई ईनाम भी जीते। दिव्य शक्ति प्रमुख कविता बेरीवाल की टीम के नेतृत्व में किए गए इस खेल आयोजन में उर्दना पुलिस लाईन की रक्षित निरीक्षक मंजुलता केरकेट्टा और बलभद्र चौहान की विशेष भागीदारी रही जिन्होंने पुलिस परिवार के बीच दिव्य शक्ति की टीम को बुलाकर इस शानदार खेल का आयोजन करने में पूरा सहयोग दिया।
हर बुधवार को आयोजित होने वाले दिव्य शक्ति का आयोजन इस बार दिन बदलकर शनिवार को किया गया था, चूंकि हर बार मौसम में बदलाव आने के चलते बुधवार को कार्यक्रम का आयोजन नही हो पा रहा था लेकिन पुलिस लाईन से रक्षित निरीक्षक मंजुलता केरकेट्टा ने पुलिस अधीक्षक दीपक झा के निर्देश पर दिव्य शक्ति टीम की प्रमुख कविता बेरीवाल से संपर्क करके उर्दना पुलिस लाईन में एक आयोजन करने के लिए आग्रह किया था और उनके आग्रह पर ही कल देर शाम 4 बजे दिव्य शक्ति की टीम वहां पहुंची।
इस टीम ने वहां उपस्थित महिलाओं व बच्चों को विलुप्त हो रहे चोर सिपाही, नीबू दौड़, बोरा दौड़, के साथ -साथ कुर्सी दौड़ जैसे खेल आयोजनों के जरिए ऐसा समां बांधा कि इस आधुनिक युग में टीवी और मोबाईल में व्यस्त रहने वाले लोग मैदान में उतरे। इतना ही नही अपने ड्यूटी में व्यस्त रहने वाले पुलिस कर्मियों के परिवार को अक्सर ऐसा माहौल नही मिलता था और उनके बीच ऐसे खेल आयोजन के जरिए अपने हुनर दिखाने का न केवल मौका मिला बल्कि चौका चूल्हा में हमेशा व्यस्त रहने वाली महिलाओं को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए भी दिव्य शक्ति की टीम ने प्रोत्साहित किया।
इन प्रतियोगिताओं में जीतने वाले लोगों को शानदार पुरूस्कार से नवाजा गया और पुरूस्कार वितरण रक्षित निरीक्षक मंजुलता केरकेट्टा ने किया। इस अवसर पर प्रगति जायसवाल, मीना अग्रवाल, मंजु अग्रवाल, रमा अग्रवाल पिंकी गोयल, आरती अग्रवाल उपस्थित रहीं इसके अलावा उर्दना पुलिस लाईन में कार्यरत पुलिस कर्मियों ने भी आयोजन को पूरा सहयोग देते हुए खेल आयोजन में शामिल महिलाओं व बच्चों का हौसला बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
आरआई मंजूलता ने थपथपाई कविता की पीठ
उर्दना पुलिस लाईन में सफल खेल आयोजन के लिए आरआई मंजुलता ने दिव्य शक्ति की टीम को बधाई देते हुए कहा कि समय-समय पर कविता बेरीवाल के नेतृत्व में उर्दना पुलिस लाईन में स्वास्थ्य शिविर के अलावा अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे हैं और आज उनके खेल आयोजन से न केवल यहां की महिलाओं व बच्चों के चेहरे पर दोगुनी खुशी देखने को मिली है बल्कि स्वस्थ्य रहने के तरीकों को भी इस टीम ने अच्छे ढंग से बताया है। चूंकि खेल कूद से ही मानसिक तनाव दूर होता है और शरीर को स्वस्थ्य भी रखा जा सकता है।


