ब्रज की संस्कृति से रूबरू कराएंगे वृंदावन के विद्वान
उत्तर प्रदेश की कान्हा नगरी मथुरा के वृंदावन में श्रीअरविन्द सोसाइटी हिन्दी क्षेत्रीय समिति मथुरा का 20वां वार्षिक सम्मेलन 12 अक्टूबर को होगा

मथुरा। ब्रज की संस्कृति एवं कला से आम जनमानस को रूबरू कराने के मकसद उत्तर प्रदेश की कान्हा नगरी मथुरा के वृंदावन में श्रीअरविन्द सोसाइटी हिन्दी क्षेत्रीय समिति मथुरा का 20वां वार्षिक सम्मेलन 12 अक्टूबर को होगा।
सोसाइटी की मथुरा शाखा के अध्यक्ष डा अनिल वाजपेयी ने गुरूवार को बताया कि तीन दिवसीस सम्मेलन में विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित शामिल होंगे जबकि विशिष्ट अतिथि की भूमिका में संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति सचिन गुप्ता होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अरविन्द सोसाइटी हिन्दी क्षेत्रीय समिति के अध्यक्ष विजय पोद्दार करेंगे।
उन्होंने बताया कि पांच सत्रों में सम्पन्न होने वाले सम्मेलन के पहले सत्र में ‘काव्यधारा वेदों से सावित्री तक ’ विषय पर श्रीअरविन्द सोसाइटी पाण्डिचेरी के साधक डा सम्पदानन्द मिश्र समेत अन्य कई विद्वान चर्चा करेंगे।द्वितीय सत्र संगठन सत्र होगा। दूसरे दिन यानी 13 अक्टूबर को तृतीय सत्र में ‘आध्यात्मिक धाराः श्रीराधा जी से माताजी ’ विषय पर अरविन्द सोसाइटी पाण्डिचेरी के साधक डा0 आलोक पाण्डेय समेत कई विद्वान चर्चा करेंगे। चतुर्थ सत्र जहां ’’सामाजिक धाराः राष्ट्रधर्म से स्वधर्म तक’’ विषय पर होगा तथा इसमें भी अरविन्द सोसाइटी के मूर्धन्य विद्वान चर्चा करेंगे वहीं पंचम सत्र प्रश्नोत्तर सत्र होगा और इसमें समाधानकर्ता अरविन्द सोसाइटी पाण्डिचेरी के विद्वान साधक डा आलोक पाण्डेय, डा सम्पदानन्द मिश्र एवं श्रीमती इन्द्राणी घोष करेंगे।
राधारानी की नगरी वृन्दावन में आयोजित इस कार्यक्रम में वृन्दावन के विद्वान संतों को भी आमंत्रित किया गया है। आयोजकों ने आमंत्रित विद्वानों को ब्रज की संस्कृति एवं कला से रूबरू होने के लिए वृन्दावन के महारास से लेकर अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन दोना ही दिन किया है।


