चर्चा के बीच ही सरपंच हुई बेहोश
पंचायत की बैठक में हंगामे के दौरान सरपंच बेहाश हो गई, उसे संजीवनी एक्सप्रेस में जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार जारी है

धमतरी। पंचायत की बैठक में हंगामे के दौरान सरपंच बेहाश हो गई, उसे संजीवनी एक्सप्रेस में जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार जारी है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिरेतरा पंचायत में सोमवार को बैठक आहुत की गई थी. जिसमें सरपंच, उपसरपंच व पंचो के बीच विभिन्न मुद्दों पर चर्चा चल रही थी, इस दौरान हिसाब मांगने को लेकर हंगामा हो गया, इसी बीच सरपंच टिकेश्वरी साहू बेहोश होकर गिर गयी, उसे 108 संजीवनी बुलाकर जिला अस्पताल धमतरी में भर्ती कराया गया, जहां ईलाज के बाद हालत में सुधार आया है.
उधर जिला अस्पताल में भर्ती सरपंच से मिलने के लिए प्रदेश कांग्रेस जनसमस्या निवारण प्रकोष्ठ के महासचिव विक्रांत रणसिंह पहुंचे उन्होंने कहा कि एक एक महिला जनप्रतिनिधि को उपसरपंच द्वारा मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाना निंदनीय है. कांग्रेस ने महिला सशक्तिकरण के तहत आरक्षण देकर आगे बढ़ाया और विकास के कार्यो में भागीदारी सुनिश्चित की. बिरेतरा सरपंच टिकेश्वरी साहू विकास के प्रति हमेशा समर्पित रहती है, उसके कायर्काल में गांव का बेहतर विकास हो रहा, इसे कुछ लोग पचा नहीं पा रहे, इसलिए प्रताड़ित करने पर उतारू हो गए पर महिला सरपंच के साथ ज्यादती बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
उपसरपंच व पंच पर कायर्वाही की प्रशासन से मांग की है. सरपंच श्रीमती साहू का कहना है कि उपसरपंच व एक पंच द्वारा बेवजह दबाव बनाया जा रहा, जिसके कारण वह मानसिक रूप से प्रताड़ित हो गई है. हिसाब मांगने के लिए उपसरपंच घर तक पहुंच जाता है. मुख्य कार्य एवं मनरेगा के तहत शौचालय निर्माण को लेकर गांव में किसी को कोई आपत्ति नहीं है लेकिन उपसरपंच व एक पंच निजी स्वार्थ के लिए लगातार शिकायत कर दबाव बना रहे है, जिसके कारण पंचायत के विकास कार्यो को आगे बढ़ाने में परेशानी हो रही है.


