नाबालिग चला रहे बाइक नियमों की धज्जियां
लंबे समय से इस क्षेत्र में नाबालिग युवाओं को फर्राटे से दुपहिया वाहनों को चलाते देखा जा सकता है।

मनेन्द्रगढ़। लंबे समय से इस क्षेत्र में नाबालिग युवाओं को फर्राटे से दुपहिया वाहनों को चलाते देखा जा सकता है। जिससे कई बार छोटी-बड़ी दुर्घटनायें होती है लेकिन विभाग द्वारा ठोस कार्यवाही न करने के कारण आज भी नाबालिगों को फर्राटे से वाहन चलाते देखें तो कोई हैरत की बात नही।
उल्लेखनीय है कि वर्तमान में आये दिन नई प्रकार की गाड़ियों का अविष्कार हो रहा है। ये गाड़ियां पलक झपकते ही हवा से बाते करने लगती हैं। संपन्न वर्ग के कुछ युवा इन गाड़ियों में बैठकर जब तेजी से वाहन चलाते हैं तो ऐसा लगता है कि किसी भी समय कोई बड़ी घटना हो सकती है।
शहर के प्रमुख मार्गो पर ऐसे नाबालिगों को वाहन चलाते देखकर लोगों को काफी परेशानी होती है। लोगों का कहना है कि परिवहन विभाग का इस दिशा में आखिर ध्यान क्यों नही जाता।
वहीं कई वाहन चालक तो मनमाने तरीके से चौक चौराहों पर वाहन चलाते हैं जिससे दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। जनापेक्षा है कि क्षेत्र में यातायात को सुव्यवस्थित करने एवं दुर्घटनाओं के नियंत्रण हेतु संबंधित विभाग द्वारा ठोस कार्यवाही की जाएगी।
जिससे बढ़ती दुर्घटनाओं पर अंकुश लग सके।


