बिहार में कानून व्यवस्था का राज समाप्त हो गया है: कौकब कादरी
बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कौकब कादरी ने भोजपुर जिले के बिहिया में एक महिला को निर्वस्त्र कर पूरे बाजार में घुमाने की घटना की कड़ी निंदा करते हुये आज कहा कि इस मामले ने साबित कर दिया

पटना। बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कौकब कादरी ने भोजपुर जिले के बिहिया में एक महिला को निर्वस्त्र कर पूरे बाजार में घुमाने की घटना की कड़ी निंदा करते हुये आज कहा कि इस मामले ने साबित कर दिया है कि राज्य में कानून का राज समाप्त हो गया है।
कादरी ने यहां कहा कि बिहिया में भीड़ ने एक युवक की हत्या में भूमिका की आशंका में एक महिला को सड़क पर दौड़ा कर पीटा और उसे निर्वस्त्र कर सरेआम बाजार में घुमाया। उन्होंने कहा कि इस घटना ने साबित कर दिया है कि राज्य प्रशासन का रुतबा खत्म हो गया है तथा राज्य में कानून व्यवस्था का राज समाप्त हो गया है।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि राज्य में विधि-व्यवस्था लगातार गिरती जा रही है। मुजफ्फरपुर बालिका अल्पावास गृह के बाद पटना के राजीव नगर स्थित आसरा गृह में बच्चियों के यौन शोषण के बाद अब भोजपुर में दिन के ढाई बजे शक के आधार पर महिला को निर्वस्त्र घुमाने की घटना से देश में बिहार की बदनामी हुई है। उन्होंने कहा कि इन मामलों को ध्यान में रखते हुये राज्य सरकार को दोषियों के खिलाफ कठोर कदम उठाना चाहिये।


