समाज में बुजुर्गों की भूमिका अहम : धीरेन्द्र सिंह
जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने मंगलवार गांव नगला जहानू में बुजुर्गों व बच्चों के साथ एक जन चौपाल लगाई

ग्रेटर नोएडा। जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने मंगलवार गांव नगला जहानू में बुजुर्गों व बच्चों के साथ एक जन चौपाल लगाई। इस दौरान उन्होंने कहा कि जब कभी भी साम्प्रदायिक ताकतें समाज में विद्वेष फैलाने के लिए सिर उठाती हैं, उस समय समाज के बुजुर्गों की भूमिका अहम हो जाती है।
गांव में मौजूद बच्चों और नौजवानों को इकटठा कर, बुजुर्गों के साथ बैठकर जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने उनसे बेबाक वार्तालाप किया। गांव नगला जहानू में यमुना विकास प्राधिकरण के माध्यम से बनवायी जा रही 23.85 लाख की लागत से निर्मित होने वाले मार्गों का शुभारम्भ भी जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने गांव के 80 साल के बुजुर्ग जनाब खुर्शीद अहमद से करवाया।
रन्हेरा गांव के मध्य में बरगद के पेड़ की नीचे स्थित चौपाल पर गांव के लोगों के बीच बैठकर, जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने उनके सामने अपनी एक साल की रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए, उनकी जनसमस्याओं को जाना। गांव के प्रधान संजीव शर्मा, ठाकुर बलभद्र सिंह, डॉ. सुरेश चंद शर्मा ने गांव में कराए जाने वाले कार्यों के बारे में जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह को विस्तार से बताया।
इस अवसर पर गांव में पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता गनपत सिंह सूबेदार के करकमलों से 10.11 लाख की लागत से निर्मित होने वाले मार्ग का शुभारम्भ भी कराया। गांव मुरादगढी में तकरीबन 17 करोड़ 50 लाख की धनराशि के अतिरिक्त मुआवजे के चेक किसानों को वितरित किए गए, उससे पूर्व गांव की 12वीं कक्षा की छात्रा रिंकू भाटी के माध्यम से गांव में निर्मित होने वाले 16.60 लाख रुपए की लागत के कार्य का फीता काटकर शुभारम्भ भी कराया।आज सोशल मीडिया के जमाने में नौजवान सचेत रहें तथा अपने इतिहास से सीख लेकर ही, ऐसा कदम आगे बढाये, जिससे इन्हें शर्मसार न होना पड़े।


