नेताओं के बयानबाजी ने बिगड़ा दिल्ली का माहौल : संजय
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि नेताओं के खराब बयानों ने दिल्ली का माहौल बिगड़ा जिसका भयंकर परिणाम सामने आए

सुल्तानपुर। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि नेताओं के खराब बयानों ने दिल्ली का माहौल बिगड़ा जिसका भयंकर परिणाम सामने आए और घटना की न्यायिक जांच होनी चाहिए ताकि मामले की सच्चाई सामने आ सके।
सुल्तानपुर अपने गृह जिले की दीवानी न्यायालय में एक पेशी पर पहुँचे श्री सिंह ने दिल्ली मामले पर कहा कि संयुक्त संसदीय दल के माध्यम से जांच कराई जाए। फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाकर जांच कराई जाए। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्य पूर्ण है कि नेताओं की ओर से भड़काऊ बयान आते है तो उससे समाज पर बुरा असर पड़ता है। उन्होंने कहा कि दंगाई किसी भी दल, किसी भी धर्म किसी भी जाति का हो उससे कानून को सख़्ती से निपटना चाहिए।
उन्होंने दिल्ली हाईकोर्ट के जज मुरलीधर के स्थांतरण पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि न्यायाधीश ने भड़काने वाले नेताओं पर एफआईआर लिखने की बात कही तो रातों रात उनका ट्रांसफर कर दिया जाता है। उन्होंने सवाल किया कि कौन से कानून का राज है जहां जज ही सुरक्षित नही हैं। उन्होंने कहा कि यदि कोई न्याय करना चाहेगा तो उसका ट्रांसफर हो जाएगा तो फिर न्याय कैसे मिलेगा।


