नोएडा स्टेडियम में देश भर की 251 पालकियों का हुआ समागम
सेक्टर-21 स्थित नोएडा स्टेडियम में शनिवार को 19वें दिव्य साईं बाबा जागरण का आयोजन किया गया

नोएडा। सेक्टर-21 स्थित नोएडा स्टेडियम में शनिवार को 19वें दिव्य साईं बाबा जागरण का आयोजन किया गया। यह सुबह 6 बजे धुनी पूजन, ज्योति प्रचंड, विष्णु सहस्रनाम जाप से प्रारंभ हुआ। इसके बाद साईं भजन वर्षा सुबह 10 बजे से शुरू हो गई थी जो रविवार सुबह 6 बजे तक होगी। सुबह करीब 10 बजे मंगल स्नान साईं बाबा को कराया गया।
मंगल स्नान के बाद भजनोत्सव हुआ जिसमें भजन गायकों ने भजन गाए व भजनों के माध्यम से साईं बाबा की महिमा का गुणगान किया। हर पहर साईं नाम की लहर नामक इस आयोजन में भजन गायक मनहर उधास, मास्टर सलीम, हमसर हयात, नूरान सिस्टर, पंकज राज, विजय कुमार, भुवनेश नेथनी, पूनम खन्ना, बबिता शर्मा, शैलभ बंसल, पूनम साध्वी आदि गायकों ने साईं बाबा का गुणगान कर सभी को भाव विभोर कर दिया। मंच संचालन शंकर अनुरागी ने किया। साथ ही भारतवर्ष से आने वाली 251 पालकियां मुख्य आकर्षण का केंद्र रहीं। इस अवसर पर गोपी, कार्तिक पाटिल, दिनेश मित्तल, केशव गंगल, मनीष गुप्ता, अनिल गुप्ता, सुनील अग्रवाल जतरुण राज, सत्यनारायण गोयल, रमाकांत शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद थे।


