एचटीपीपी के राखड़ बांध का तटबंध फूटा,बही राख
एचटीपीपी दर्री विद्युत संयंत्र के ग्राम लोतलोता में स्थित राखड़ बांध का तटबंध एक स्थान से फूट गया

कोरबा-जमनीपाली। एचटीपीपी दर्री विद्युत संयंत्र के ग्राम लोतलोता में स्थित राखड़ बांध का तटबंध एक स्थान से फूट गया। दोपहर के वक्त इस घटना की जानकारी स्थानीय लोगों के जरिए अधिकारियों को मिली तो वे दौड़े-भागे मौके पर पहुंचे। इससे पहले तटबंध फूटने से कई टन राख बह गया।
हालांकि किसी तरह की जनहानि इस घटना में होने की बात अब तक सामने नहीं आई है। घटना की जानकारी उपरांत एचटीपीपी केे जिम्मेदार अधिकारियों के अलावा शाम करीब 5:30 बजे कटघोरा एसडीएम व तहसीलदार ने भी मौके पर पहुंचकर मुआयना किया। इस दौरान एचटीपीपी के अधिकारी भी उपस्थित थे।
लोतलोता पुरैनाखार स्थित राखड़ बांध के फूटने की घटना से 3 दिन पहले सीएसईबी कोरबा पूर्व संयंत्र के पाड़ीमार रिस्दा स्थित राखड़ डेम का वेंटीलेंटर सॉफ्ट धसकने की घटना हुई है। इस घटना में बही राख से ढेंगुरनाला पट गया। लगभग 8000 क्यूसेक राख बह गया है।
कोरबा पूर्व संयंत्र के 440 मेगावॉट इकाई से उत्सर्जित राख को पाड़ीमार राखड़ डेम में भेजा जाता है। इस घटना के बाद एचटीपीपी दर्री के लोतलोता राखड़ बांध का तटबंध फूटने से राखड़ बांधों के रख-रखाव पर सवालिया निशान उठना लाजिमी है।
उल्लेखनीय है कि उचित देखरेख और संधारण के अभाव में इससे पहले भी राखड़ बांध का तटबंध फूटने की घटनाएं हो चुकी हैं जिनसे सबक नहीं लिया जाना नि:संदेह चिंताजनक है।


