पंजाब बचाओ यात्रा' का असली नाम 'परिवार बचाओ यात्रा'
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने शिरोमणि अकाली दल (शिअद) की 'पंजाब बचाओ यात्रा' पर कटाक्ष करते हुये कहा है कि अकाली दल की इस पहल का असली नाम 'परिवार बचाओ यात्रा' है

भांखरपुर ( मोहाली)। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने शिरोमणि अकाली दल (शिअद) की 'पंजाब बचाओ यात्रा' पर कटाक्ष करते हुये कहा है कि अकाली दल की इस पहल का असली नाम 'परिवार बचाओ यात्रा' है।
श्री मान ने मंगलवार मोहाली के भांखरपुर में कहा कि उन्होंने अकाली नेताओं को चुनौती दी कि वे बताये कि 15 साल तक राज्य को लूटने के बाद अब वे राज्य को किससे बचाने
की कोशिश कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि पंजाब को किसी से देशभक्ति का प्रमाणपत्र लेने की जरूरत नहीं है, खासकर उन लोगों से जो केंद्र में सत्ता में हैं। उन्होंने कहा कि आजादी की लड़ाई में पंजाबियों के 90 फीसदी योगदान के बावजूद गणतंत्र दिवस परेड से राज्य की झांकियों
को खारिज कर दिया , ऐसा राज्य के साथ सौतेला व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा ।
श्री मान ने कहा कि चंडीगढ़ के मेयर चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा) ने लोकतंत्र की हत्या की, लेकिन अब उच्चतम न्यायालय की टिप्पणी से लोकतंत्र की जीत हुई है । उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी जनता और लोकतंत्र की जीत है।


