Top
Begin typing your search above and press return to search.

जल्द शुरू होगा राजीव गांधी साहसिक खेल अकादमी का संचालन

उत्तराखंड में पिछले तीन साल से बंद पड़ी राजीव गांधी साहसिक खेल अकादमी का मुख्यमंंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के संज्ञान लेने के कारण उम्मीद है कि जल्द ही अकादमी का संचालन शुरू हो सकेगा

जल्द शुरू होगा राजीव गांधी साहसिक खेल अकादमी का संचालन
X

नई टिहरी। उत्तराखंड में पिछले तीन साल से बंद पड़ी राजीव गांधी साहसिक खेल अकादमी का मुख्यमंंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के संज्ञान लेने के कारण उम्मीद है कि जल्द ही अकादमी का संचालन शुरू हो सकेगा। जिला पर्यटन अधिकारी सोवत सिंह राणा ने बताया कि अकादमी के संचालन के लिए अभी पाठ्यक्रम भी नहीं बन पाये है, जिस कारण यह विलंब हो रहा है। शासन को इसकी रिपोर्ट भेजी गयी है।

उन्होंने अकादमी के संचालन के लिए श्री रावत से बात की है। श्री रावत ने अकादमी की पत्रावली तलब की है और जल्द ही यहां पर साहसिक खेलों का प्रशिक्षण शुरू कराया जायेगा। अकादमी को संचालित करने के लिए अब टिहरी विधायक की पहल पर पर्यटन विभाग ने कसरत शुरू कर दी है। वर्ष 2014 में अकादमी बनी थी, जिसका 2015 में लोकार्पण किया गया था। लेकिन उसके बाद से आज तक अकादमी का संचालन शुरु नहीं हो पाया। यहां पर जल, थल और नभ के साहसिक खेलों का प्रशिक्षण दिया जाना है।

टिहरी झील किनारे कोटी कॉलोनी में वर्ष 2014 में राजीव गांधी साहसिक खेल अकादमी बनकर तैयार हुई। 2014 में तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अकादमी का लोकार्पण किया, लेकिन उसके बाद भी अकादमी आज तक संचालित नहीं हो सकी है। अकादमी में युवाओं को जल क्रीड़ा, वायु और एडवेंचर स्पोर्ट्स का प्रशिक्षण दिया जाना है। इस अकादमी का पंद्रह करोड़ रुपये की लागत से निर्माण किया गया था, लेकिन पर्यटन विभाग आज तक इसे शुरू नहीं कर सका है। अगर यहां पर अकादमी शुरू हो जाती तो स्थानीय और बाहरी युवाओं को जल, वायु, और एडवेंचर स्पोर्ट्स का प्रशिक्षण मिलता और टिहरी झील दुनिया के नामी पर्यटन स्थल में शुमार होती।

विभाग का कहना है कि शासन ने अभी तक विभिन्न खेलों का पाठ्यक्रम तक निर्धारित नहीं किया है, जिससे अकादमी शुरू नहीं हो पा रही है। वहीं पर्यटन विभाग का कहना है कि पूर्व में शासन ने इसे पीपी मोड में संचालित करने के निर्देश दिए थे, लेकिन उसमें भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब टिहरी विधायक धन सिंह नेगी ने मुख्यमंत्री को अकादमी के संचालन के संबंध में पत्र दिया है, जिसके बाद मुख्यमंत्री ने पर्यटन विभाग को इसकी पत्रावली दिखाने के निर्देश दिये।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it