अगले चुनाव में भाजपा को सबक सिखाएगी जनता
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) केन्द्र एवं प्रदेश सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि डीजल और पेट्रोल की बढती कीमतों पर लगाम लगाने में यह सरकार असफल रही है

गोण्डा। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) केन्द्र एवं प्रदेश सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि डीजल और पेट्रोल की बढती कीमतों पर लगाम लगाने में यह सरकार असफल रही है और जनता अगले लोकसभा चुनाव में भाजपा को सबक़ सिखाएगी।
उत्तर प्रदेश में गोण्डा जिले के कर्नलगंज तहसील के भभुआ गांव में आये श्री अखिलेश ने पत्रकारों से कहा कि भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियो से जनता त्रस्त है वह जल्द ही अगले चुनाव में भाजपा को करारी शिकस्त देने के लिए बेताब है। उन्होने कहा कि भाजपा की गलत नीति के कारण रुपया कमजोर होता जा रहा है।
उन्होने उन्नाव काण्ड का हवाला देते हुए कहा कि उन्नाव में बेटी व पिता को बगैर किसी दोष के भाजपा के लोगों ने पीट पीट कर मार डाला । उन्होने सीएम योगी को तानाशाह करार देते हुये कहा कि काले झंडे दिखाकर यूनिवर्सटी की खामियों को उजागर करने वाली बेटी को उसके साथियों समेत योगी ने अकारण ही जेल भिजवा दिया।
श्री अखिलेश शिवपाल के नये मोर्चे पर उठे सवाल को टाल गए। श्री यादव पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह के आवास पर उनके भाई और बहनोई की दुर्घटना में हुई मृत्यु पर परिवार को ढांढस बंधाने आए थे।


