Begin typing your search above and press return to search.
बिजली के बढ़े हुए बिल मिलने से परेशान है जनता - अजय
मध्यप्रदेश विधानसभा में विपक्ष के पूर्व नेता अजय सिंह ने आज आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य की जनता लॉकडाउन के बावजूद बिजली के बढ़े हुए बिल मिलने से परेशान है।

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा में विपक्ष के पूर्व नेता अजय सिंह ने आज आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य की जनता लॉकडाउन के बावजूद बिजली के बढ़े हुए बिल मिलने से परेशान है।
श्री सिंह ने यहां जारी एक विज्ञप्ति में कहा कि कोरोना संकट के कारण बिजली उपभोक्ता बिल नहीं भर पा रहे हैं। खासतौर से ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में भी अनेक लोगों को ऑनलाइन बिल भरने की जानकारी नहीं है। उनके काम धंधे भी बंद हैं। ऐसे में भारी भरकम बिल देखकर उपभोक्ता परेशान हैं।
कांग्रेस नेता श्री सिंह ने कहा कि वर्तमान में मीटर रीडिंग नहीं ली जा रही है। इसके बावजूद बढ़े हुए बिल उपभोक्ताओं तक पहुंचाए जा रहे हैं। उन्होंने राज्य सरकार से मांग की कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की तरह उपभोक्ताओं को रियायत के आधार पर बिल दिए जाएं।
Next Story


