दिल्ली में हो रहे प्रदर्शन का असर बड़वानी की सब्जियों पर भी पड़ा
मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले की दिल्ली पंजाब और हरियाणा जाने वाली सब्जियों पर भी दिल्ली में हो रहे प्रदर्शन का असर पड़ा है

बड़वानी। मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले की दिल्ली पंजाब और हरियाणा जाने वाली सब्जियों पर भी दिल्ली में हो रहे प्रदर्शन का असर पड़ा है।
भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष मंशाराम पंचोले ने बताया कि दिल्ली में हो रहे प्रदर्शन का बड़वानी में उत्पादित होने वाली भिंडी, टमाटर और प्याज आदि सब्जियों पर व्यापक असर पड़ा है और इससे जुड़े किसान तकलीफ में आ गए हैं।
उन्होंने बताया कि बड़वानी जिले के राजपुर तथा पानसेमल अनुविभाग क्षेत्र में करीब 10 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में प्याज लगाया गया है। प्रदर्शन के पूर्व जहां इसकी कीमत 40 से 50 रुपए प्रति किलो थी, अब वह मात्र 20 से 25 ही रह गई है। इसी तरह जिले के राजपुर, ठीकरी नागलवाड़ी, बड़वानी और अन्य क्षेत्र में उगाया जाने वाला टमाटर भी 300 प्रति कैरेट कम दाम प्राप्त कर पा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रदर्शन के पूर्व 800 से 900 रुपए प्रति कैरेट का भाव था, जो अब 500 रह गया है और क्षेत्र में ही इसे खपाना पड़ रहा है।
उन्होंने बताया कि नागलवाड़ी क्षेत्र का टमाटर पाकिस्तान तक जाता था, किंतु पाकिस्तान से संबंध सामान्य नहीं होने के चलते वह दिल्ली तक ही जा पा रहा था। अकेले नागलवाड़ी से आठ से 10 ट्रक प्रतिदिन टमाटर दिल्ली जा रहा था, लेकिन अब इसका उठाव नहीं रहा है। इसी तरह पूरे जिले में उत्पादित होने वाली भिंडी जो 30 प्रति किलो थी, अब वह मात्र 10 किलो बिक रही है।
उन्होंने बताया कि किसान से सब्जियां खरीदने वाला व्यापारी डरा हुआ है और साथ ही उक्त सब्जियों का परिवहन करने वाले ट्रांसपोर्टर भी पंजाब हरियाणा और दिल्ली भेजी जाने वाली सब्जियों को ले जाने से इंकार कर रहे हैं। इसी तरह तरबूज की फसल पर भी व्यापक असर देखने को मिला है।


