बजट में जनता को गुमराह करने वाले खोखले वादे किये गए: राज बब्बर
कांग्रेस समेत सभी प्रमुख विपक्षी दलों ने मोदी सरकार के पांचवें बजट को दिशाहीन और ‘चुनावी’ तथा ‘सपने दिखाने वाला’ करार दिया।

नयी दिल्ली। कांग्रेस समेत सभी प्रमुख विपक्षी दलों ने मोदी सरकार के पांचवें बजट को दिशाहीन और ‘चुनावी’ तथा ‘सपने दिखाने वाला’ करार देते हुए कहा है कि इसमें जनता को गुमराह करने वाले खोखले वादे किये गये हैं जबकि सत्ता पक्ष ने इसे गरीब ,किसान एवं वंचित समाज का बजट बताया और कहा कि इसमें समाज के हर तबके का ख्याल रखा गया है ।
लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ,कांग्रेस प्रवक्ता राज बब्बर ,सुष्मिता देव,रेणुका चौधरी ,शशि थरूर ,पी एल पुनिया, तृणमूल कांग्रेस के दिनेश त्रिवेदी, राष्ट्रीय जनता दल के जयप्रकाश नारायण यादव ,भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी डी राजा आदि ने वित्त मंत्री अरूण जेटली द्वारा संसद में पेश 2018-19 के आम बजट की तीखी आलोचना करते हुए कहा कि इसमें ‘मुंगेरी लाल के हसीन सपने दिखाकर ’एक बार फिर जनता को भरमाने की कोशिश की गयी है और यह अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखकर बनाया गय है ।
बजट घोषणाओं को धरातल पर उतारने का कोई खाका नहीं पेश किया गया है।
कुछ विपक्षी सदस्यों ने इसे ‘पकौड़ा बजट’बताया और कहा कि इसमें रोजगार सृजन की कोई बात नहीं है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ,कृषि मंत्री राधामोहन सिंह,प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह, कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ,गृह मंत्री किरण रिजिजू,अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ,मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री प्रकाश जावडेकर ,ग्रामीण विकास राज्य मंत्री रामकृपाल यादव और हेमामालिनी आदि ने बजट की तारीफ करते हुए इसे किसानों ,गरीबों और वंचित तबके का ख्याल रखने वाला बताया है और कहा है कि इससे विकास की गति को तेजी मिलेगी और देश में ढांचागत सुविधाओं का विकास होगा।


