Top
Begin typing your search above and press return to search.

सम्मान में मिली राशि से शिक्षक टीकादास स्कूल के बच्चों के लिए खरीदेंगे प्रोजेक्टर

शिक्षक दिवस के अवसर पर राजभवन में विधानसभा अध्यक्ष के द्वारा जिन 37  शिक्षकों को उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया

सम्मान में मिली राशि से शिक्षक टीकादास स्कूल के बच्चों के लिए खरीदेंगे प्रोजेक्टर
X

शिक्षक दिवस पर सम्मान के रुप में सरकार से मिले हैं 21 हजार रुपए
पेण्ड्रा। शिक्षक दिवस के अवसर पर राजभवन में विधानसभा अध्यक्ष के द्वारा जिन 37 शिक्षकों को उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया उनमें पेण्ड्रा विकासखंड के शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक शाला मुरमुर के प्रधान पाठक टीकादास मराबी भी शामिल हैं। शासन द्वारा पुरस्कार में मिले 21 हजार रुपये से टीकादास मराबी स्कूल के बच्चों की पढ़ाई के लिए प्रोजेक्टर खरीद कर स्कूल को दान करेंगे।

पेण्ड्रा विकासखण्ड शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक शाला मुरमुर के 165 की दर्ज संख्या वाले शासकीय स्कूल में बच्चों को पढ़ाने के अलावा अन्य कई तरह की गतिविधियां सिखाये जाने के कारण अन्य स्कूलों की अपेक्षा यह स्कूल अपना अलग स्थान रखता है। इस स्कूल इस स्कूल के प्रधान पाठक टीकादास मराबी अब तक स्वयं का 3 लाख रुपया व्यय कर चुके हैं जिसके कारण इस स्कूल की पढ़ाई भी अन्य स्कूलों की अपेक्षा बेहतर है। इसी स्कूल में बच्चों को डिजिटल शिक्षा दी जाती है। साथ ही स्कूल कैंपस को सुंदर रखने के लिए कैंपस में बॉटनिकल एवं किचन गार्डन बनाया गया है जिसमें आम, लीची, कटहल, जामुन, मुनगा, पपीता, अमरूद, चीकू जैसे फलदार पेड़ तो हैं ही उसके अलावा प्रतिदिन स्कूल के बच्चों के लिए जो मध्यान्ह भोजन बनाया जाता है उसमेंउपयोग में लाई जाने वाली हरी सब्जियों का उत्पादन स्कूल कैंपस में ही होता है जिसमें बरबटी, सेमी, भिंडी, लौकी, कद्दू, तरोई, डोंड़का, केला, बैगन, मिर्ची, कुंदरू, भुट्टा,बलिहारी इत्यादि लगे हुए हैंए कोई ना कोई हरी सब्जी प्रतिदिन बच्चों के लिए मध्यान्ह भोजन में बनाई जाती है जिससे बच्चों का स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है। कई प्रकार के फूलों के पौधे भी लगे हुए हैं वहीं इस स्कूल कीदीवारों का सुंदर पोताई कराके उसमें पशु.पक्षी पेड़.पौधे के चित्र के अलावा सुंदर वाक्य भी लिखे हुए हैं।

इस स्कूल में जो बच्चे पढ़ने लिखने में कमजोर होते हैं उन बच्चों के लिए अक्टूबर माह से रविवार को भी अलग से कक्षाएं लगाई जाती हैं। यही कारण है कि इस स्कूल का परीक्षा परिणाम सौ प्रतिशत रहता है। इस स्कूल के प्रधान पाठक टीकादास मराबी के द्वारा स्कूल का प्रशासनिक नियंत्रण तो किया ही जाता है साथ ही वे कक्षाओं को पढ़ाते भी हैं और उनके द्वारा प्रतिवर्ष बच्चों को टाई बेल्ट भी दिया जाता है।

उनके स्वयं के व्यय से 3 वर्ष पहले स्कूल में गार्डन लगवाने का कार्य भी किया गया है जिसमें विगत 3 वर्षों से उन्हीं के व्यय से चौकीदार भी नियुक्त है जो कि गार्डन की देखरेख करता है। इस स्कूल में पानी की समस्या के समाधान के लिए स्कूल से 200 मीटर की दूरी पर लगे हैंडपंप में प्रधान पाठक टीकादास मराबी ने अपने खर्च से सबमर्सिबल पंप लगवाकर पाइप के माध्यम से स्कूल में पानी लाया है जिससे पेयजल आपूर्ति होने केसाथ साथ स्कूल के गार्डन की सिंचाई भी हो जाती है। स्कूल में जो शौचालय हैं उन सभी में नल लगे हैं जिसके कारण शौचालय के उपयोग के साथ साथ उसकी सफाई व्यवस्था भी बनी रहती है। इस स्कूल में प्रयोगशाला भी बनाया गया है जहां विज्ञान की पढ़ाई बच्चों को प्रयोगशाला में कराई जाती है जिससे कि आगे की कक्षाओं में विज्ञान को समझने में बच्चों को आसानी हो।

नियमित रूप से शाम को खेल का पीरियड भी होता है और प्रधान पाठक टीका दास मराबी के द्वारा बच्चों को संगीत भी सिखाया जाता है। इन्हीं सब विशेषताओं के कारण शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक शाला मुरमुर के प्रधान पाठक टीकादास मराबी को 5 सितंबर शिक्षक दिवस के अवसर उत्कृष्ट शिक्षक का सम्मान विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप के द्वारा किया गया। शासन द्वारा पुरस्कार में मिले 21 हजार रुपये से टीकादास मराबी स्कूल के बच्चों की पढ़ाई के लिए प्रोजेक्टर खरीद कर स्कूल को दान करेंगे जो कि एक अनुकरणीय कार्य होगा।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it