‘टैक्सी-ऑटो चालकों को सहायता राशि देने की प्रक्रिया सोमवार से होगी शुरू’
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार शाम संवाददाताओं को बताया कि वैसे ऑटो-रिक्शा चालक, फट-पट सेवा चालक और टेक्सी चालक जिनके पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस है

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ की रोकथाम के लिए घोषित लॉकडाउन की वजह से रोजी-रोटी गंवा बैठे ग्रामीण फट-फट सेवा , टेक्सी और ऑटो चालकों को पांच हजार रुपये की सहायता राशि देने की प्रक्रिया सोमवार को शुरू की जाएगी।
श्री केजरीवाल ने रविवार शाम संवाददाताओं को बताया कि वैसे ऑटो-रिक्शा चालक, फट-पट सेवा चालक और टेक्सी चालक जिनके पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस है और वैज है, उन्हें सहायता राशि मुहैया कराने की प्रक्रिया सोमवार से शुरू की जाएगी।
उन्होंने कहा, “लॉकडाउन के कारण हजार ऑटो-रिक्शा, ई रिक्शा, फट-फट एवं ग्रामीण सेवा और सार्वजनिक परिवहनों के चालके प्रभावित हुए हैं। हम मुश्किल की इस घड़ी में उनके परिवार की मदद करने के लिए पांच हजार रुपये की सहायता राशि मुहैया करा रहे हैंं। ये लोग सोमवार के परिवहन विभाग की वेबसाइट पर अपना आवेदन दाखिल कर पायेंगे। मैं उनके परिवहन विभाग की वेबसाइट जीएसीटीडी पर अपना पंजीकरण करवाने की अपील करता हूं।”


