बांग्लादेश के साथ मुक्त व्यापार समझौते की प्रक्रिया जल्द होगी पूरी: पीयूष गोयल
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को कहा कि बांग्लादेश के साथ मुक्त व्यापार समझौते की प्रक्रिया को भारत शीघ्र पूरा करेगा

नयी दिल्ली। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को कहा कि बांग्लादेश के साथ मुक्त व्यापार समझौते की प्रक्रिया को भारत शीघ्र पूरा करेगा।
पीयूष गोयल ने यहां बांग्लादेश के साथ कृषि के द्विपक्षीय व्यापार पर ऑनलाइन सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि बंगलादेश के साथ बाधामुक्त व्यापार प्रक्रिया शुरू करने के लिए भारत प्रतिबद्ध है और इस प्रक्रिया में पूरा सहयोग किया जाएगा। बंगलादेश के साथ अभी भी कृषि उपज सहित कई वस्तुओं का व्यापार बाधा मुक्त है और इस दायरे का बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि दोनों देशों की 50 प्रतिशत से अधिक आबादी कृषि पर निर्भर है और इस समझौते से दोनों देशों की आम जनता को लाभ मिलेगा।
पीयूष गोयल ने कहा कि दोनों देशों के सहयोग से लोगों के जीवन को बेहतर बनाया जा सकता है। क्षेत्र की समृद्धि से दोनों देशों के किसान समुदाय को लाभ होगा। दोनों देशों के संबंधों ने पिछले छह महीनों में नयी ऊंचाईयों को छूआ है। क्षेत्र में दोनों देशों के संबंध आदर्श माने जाते हैं।
उन्होंने कहा कि कृषि दोनों देशों की अर्थव्यवस्था में क्रांतिकारी बदलाव कर सकती है। दोनों पक्षों के बीच इस क्षेत्र में सहयोग कई चुनौतियों से निपटा जा सकता है। बंगलादेश मालवहन, सिंचाई, फसल बीमा, संस्थागत ऋण, कृषि आधारित उद्योग , विपणन तथा बीज, खाद , यूरिया और उर्वरक आदि के वितरण में भारत के अनुभव का लाभ उठा सकता है।


