आंख में मिर्ची झोंककर फरार हुआ इलाज के लिए लाया गया कैदी
बिहार और यूपी में जेल के कैदियों के फरार होने के मामले आते रहे हैं, लेकिन ऐसा ही एक मामला देश की राजधानी दिल्ली में भी आया है

नई दिल्ली। बिहार और यूपी में जेल के कैदियों के फरार होने के मामले आते रहे हैं, लेकिन ऐसा ही एक मामला देश की राजधानी दिल्ली में भी आया है। दिल्ली के लोकनायक जयप्रकाशअस्पताल में सोमवार सुबह दिल्ली पुलिस की लापरवाही के चलते एक कैदी फरार हो गया। इस घटना के बाद से ही पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है और पुलिस कैदी की तलाश कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, अस्पताल के डेंटल विभाग में चेकअप के लिए आया कैदी प्रदीप सोमवार को पुलिसकर्मी की आंख में मिर्ची झोंक कर फरार हो गया।
बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि अस्पताल में स्वास्थ्य जांच के लिए आए कैदी के पास मिर्ची पाउडर कहाx से आया। कैदी के फरार होने में पुलिसकर्मियों पर भी शक जताया जा रहा है। इतना ही नहीं, बताया जा रहा है कि भागने के दौरान कैदी ने गोली भी चलाई और आसपास मौजूद पुलिसकर्मियों पर मिर्ची पाउडर फेंकी है।
एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबfक, फरार होने के दौरान पुलिसकर्मियों ने कैदी को पकडऩा चाहा तो कैदी और उसके साथियों ने पुलिसकर्मियों पर फायरिंग कर दी और वहां से फरार हो गए।
कैदी के फरार होने की सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस में हड़कंप मच गया। आनन फानन में मौके पर जुटी पुलिस की टीमों ने कैदी की तलाश शुरू कर दी है। वहीं, कैदी की फरारी के मामले में संबंधित पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की बात भी सामने आ रही है।
दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के मुताबिकपूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए कैदी की खोजबीन के लिए टीम बनाकर रवाना की जा रही हैं।


