Top
Begin typing your search above and press return to search.

चुनाव आते ही प्रधानमंत्री की घोषणाएं शुरू,1.25 लाख करोड़ के पैकेज से बिहार को कुछ नहीं मिला : कांग्रेस

कांग्रेस ने सूचना का अधिकार (आरटीआई) के तहत मांगी गई एक सूचना के हवाले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर चुनाव नजदीक आते ही घोषणाएं शुरू करने का आरोप लगाते हुए कहा कि पिछली बार बिहार के लिए की गई सवा लाख करोड़ रुपये के पैकेज से प्रदेश को आजतक कुछ भी नहीं मिला।

चुनाव आते ही प्रधानमंत्री की घोषणाएं शुरू,1.25 लाख करोड़ के पैकेज से बिहार को कुछ नहीं मिला : कांग्रेस
X

पटना । कांग्रेस ने सूचना का अधिकार (आरटीआई) के तहत मांगी गई एक सूचना के हवाले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर चुनाव नजदीक आते ही घोषणाएं शुरू करने का आरोप लगाते हुए कहा कि पिछली बार बिहार के लिए की गई सवा लाख करोड़ रुपये के पैकेज से प्रदेश को आजतक कुछ भी नहीं मिला।

कांग्रेस के बिहार प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद शक्ति सिंह गोहिल ने कांग्रेस की विधानसभावार ऑन लाइन रैली क्रांति महासम्मेलन में बुधवार को समस्तीपुर जिले के कार्यकर्ता एवं जनता को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में चुनाव आते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिर से चुनावी पैकेज की घोषणा करना शुरू कर दी है। हाल ही में मुम्बई के आरटीआई कार्यकर्ता के आरटीआई से खुलासा हुआ कि बिहार में प्रधानमंत्री के पिछली चुनावी घोषणा के सवा लाख करोड़ रुपये के पैकेज में एक रुपया भी बिहार को नहीं मिला।

श्री गोहिल ने सवालिया लहजे में कहा कि यदि प्रधानमंत्री अच्छा काम कर ही रहें हैं तो देश में कोरोना बेलगाम कैसे हुआ और हजारों लोगों की मौत कैसे हो गयी। उन्होंने कहा कि बिहार परिवर्तन की धरती है और बिहार के लोगों ने बदलाव का मन बना लिया है और इसबार मतदान की ताकत से सबक सिखाने को तैयार है।

सांसद ने कहा कि कांग्रेस खुदगर्जी की नहीं बल्कि सेवा की राजनीति करती है। कांग्रेस सकारात्मक राजनीति में विश्वास रखती है। उन्होंने बिहार में कांग्रेस के विजन पर कहा कि बाढ़ और सुखाड़ से त्रस्त बिहार को कांग्रेस जल प्रबंधन और जल संचयन संयंत्र लगाकर इस समस्या से निजात दिलाने का काम करेगी। समस्तीपुर के किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य नहीं मिलता।

कांग्रेस के नवनिर्वाचित महासचिव और केरल के प्रभारी तारिक अनवर ने कहा कि बिहार में 15 साल में बहुत कुछ किया जा सकता था लेकिन जब समीक्षा की जाती है तो हकीकत कुछ और बयान करती है। गंगा-जमुनी तहजीब में बिहार पला बढ़ा है। ध्रुवीकरण की राजनीति को बिहार नकारता रहा है। जब पिछले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को रोकने के लिए बिहारवासियों ने मतदान किया था लेकिन 15 महीने में ही उस जनमत को भाजपा और जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने जबरन बदल दिया। उन्होंने कांग्रेसजन से आह्वान किया कि सभी साथ होकर ऐसी सरकार का विरोध करें। बिहारवासी अब परिवर्तन चाहते हैं और कांग्रेसजन उस ओर अपना कदम बढ़ाएं।

बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा ने कहा कि समस्तीपुर जिले से उनका परिवारिक लगाव रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार की वर्तमान सरकार ने इस जिले कि उपेक्षा की है। चुनाव आते ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रोजाना झूठ का पुलिंदा खोलने लगते हैं और लोगों को बरगलाने लगते हैं। इस बार उनको बिहार की जनता सबक सिखाने को तैयार है।

कार्यकारी अध्यक्ष एवं समस्तीपुर जिले से विधायक डॉ. अशोक राम ने कहा कि समस्तीपुर में कांग्रेस मजबूती से चुनाव लड़ेगी और पहले से बेहतर स्थिति में रहेगी। वहीं, राज्यसभा सांसद सह बिहार चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा की शिक्षा, स्वास्थ्य और उद्योग में बिहार पूरे देश में सबसे निचले पायदान पर है।

महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्षा सुष्मिता देब ने कहा कि देश की सीमाओं पर रक्षा करने वाले सैनिक भाइयों की तरह ही बिहार में जीविका दीदी, आंगनबाड़ी कर्मियों और आशा कर्मियों ने कोरोना काल में काम किया लेकिन बिहार सरकार ने उनका वेतन तक रोक लिया। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार ने महिलाओं का अपमान किया है। बिहार की महिलाओं से उन्होंने अपील की कि जननी सुरक्षा और छात्रवृत्ति घोटाला करने वाली बिहार सरकार को उखाड़ फेंकिये।

इस महासम्मेलन में दिल्ली मंच से श्री गोहिल, श्री अनवर और श्रीमती देव, राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. रागिनी नायक, डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह, बिहार महिला कांग्रेस की अध्यक्ष विधायक अमिता भूषण तथा पटना मंच से प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा, कार्यकारी अध्यक्ष द्वय विधान पार्षद समीर कुमार सिंह एवं श्याम सुंदर सिंह धीरज, संगठन महासचिव ब्रजेश पांडे समेत कई नेता जुड़े थे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it