आधुनिक कोच में सुनाई देगी प्रधानमंत्री के 'मन की बात'
नई दिल्ली से काठगोदाम के बीच मंगलवार से शुरू हो रही शताब्दी एक्सप्रेस रेलगाड़ी रेलयात्रियों को उन्नत डिब्बों की नई खूबियों से रूबरू करवाएगी

नई दिल्ली। नई दिल्ली से काठगोदाम के बीच मंगलवार से शुरू हो रही शताब्दी एक्सप्रेस रेलगाड़ी रेलयात्रियों को उन्नत डिब्बों की नई खूबियों से रूबरू करवाएगी। प्रोजेक्ट स्वर्ण के अंर्तगत भारतीय रेलवे राजधानी और शताब्दी रेलगाड़ियों के बेड़े में बेहतर और गुणवत्तापूर्ण सेवाओं को शामिल करने के प्रयासों में जुटी है और इसमें 10 प्र्रमुख क्षेत्रों को प्राथमिकता दी जा रही है।
जिसमें समयपालनबद्धता, स्वच्छता, लिनन, कोच इंटीरियर, शौचालय, खानपान व खानपान-रेल कर्मचारियों का व्यवहार, सुरक्षा, मनोरंजन, हाउस कीपिंग और नियमित रूप से फीड बैक शामिल है।
काठगोदाम शताब्दी एक्सप्रेस में कोच के भीतर सज्जा तथा आरामदायक सीटें देश में रेल यात्रा को नए सिरे से परिभाषित करेंगी। उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक, विश्वेश चौबे ने यहां कोच को देखने के बाद यह दावा करते हुए कहा कि नई दिल्ली-काठगोदाम-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस रेगलाड़ी के सभी 12 डिब्बों को विशेष तौर पर तैयार किया गया है। दरवाजों, गेंगवेज तथा लगेज रैक पैनलों को विनायल रैपिंग, रेलयात्रियों के मार्गदर्शन के लिए आने जाने के गलियारों में चमकदार प्रकाश वाली धारियों से चिन्ह बनाए गए हैं। बाहर की ओर एंट्री ग्राफिटी कोटिंग तथा कोच के फ र्श को चमकदार बनाने के लिए एंटी एबरेशन परमानेंट कोटिंग की गई है।
विशेष खूबियों वाले साफ सुथरे शौचालयों में कूड़ेदान, पर्सनल सीट कवर, ऑटोमैटिक ऑडोर तथा स्वच्छता नियंत्रण प्रणाली व एग्जीक्यूटिव क्लास में डिस्पो्जेबल हैड रेस्ट कवर लगाए गए हैं। शौचालयों में स्क्रेपर मैटिंग लगाए गए हैं ताकि गंदा पानी बैठने के स्थान तक न आ सके। मनोरंजन के लिए नवीनतम तकनीक के इस्तेमाल से रेलयात्री अपने स्मार्ट फोन पर वाई फाई हॉट स्पॉट के द्वारा एचडी स्ट्रीमिंग कर सकते हैं।
टैबलेट और लैपटॉप में सभी तरह की फिल्में, कार्टून फिल्में, ई-पत्रिकाओं के साथ साथ प्रधानमंत्री के मन की बात जैसे सरकारी कार्यक्रमों का आनंद भी ले सकेंगे। विभिन्न यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने पर विशेष बल दिया गया है। सभी डिब्बों में इंटीग्रेटीड ब्रेल वाले चिन्ह लगाए गए हैं।


