Begin typing your search above and press return to search.
विदेशों में आया उबाल फिर भी देश में नहीं बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम
तेल उत्पादक देशों के समूह ओपेक प्लस द्वारा उत्पादन नहीं बढ़ाने के निर्णय के बाद कच्चे तेल में करीब 4 फ़ीसदी की आई उबाल के बावजूद घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज छठे दिन स्थिरता बनी रही

नई दिल्ली। तेल उत्पादक देशों के समूह ओपेक प्लस द्वारा उत्पादन नहीं बढ़ाने के निर्णय के बाद कच्चे तेल में करीब 4 फ़ीसदी की आई उबाल के बावजूद घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज लगातार छठे दिन स्थिरता बनी रही।
राजधानी दिल्ली में अभी 91.17 रुपए प्रति लीटर पर और डीजल 81.47 रुपए प्रति लीटर पर है। 27मार्च को इन दोनो की कीमतों में क्रमशः 24 पैसे और 15 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई थी।
तेल विपणन करने वाली सरकारी कंपनी इंडियन आयल कारपोरेशन के अनुसार आज इन दोनों ईंधन की कीमतें स्थिर है।
अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल में तेजी आई है। लंदन ब्रेंट क्रूड 66 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच गया है।
Next Story


