राष्ट्रपति दो दिवसीय यात्रा पर आएंगे राजस्थान
राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द अपनी दो दिवसीय यात्रा पर राजस्थान आएंगे

जयपुर। राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द अपनी दो दिवसीय यात्रा पर कल राजस्थान आयेंगे। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार प्रस्तावित यात्रा के तहत श्री कोविंद रविवार दोपहर साढ़े बारह बजे वायुसेना के विशेष विमान से जयपुर पहुंचेंगे। सांगानेर हवाई अड्डे पर उनकी अगवानी में गार्ड ऑफ ऑनर दिया जायेगा। इसके बाद राष्ट्रपति सीधे राजभवन पहुंचेंगे जहां वह विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
इसके बाद राष्ट्रपति सायं छह बजे राजभवन से बिड़ला ऑडिटोरियम पहुंचेंगे जहां राज्य सरकार की ओर से नागरिक अभिनंदन समारोह आयोजित होगा। राष्ट्रपति बिड़ला ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सुंदर सिंह भण्डारी ईबीसी स्वरोजगार योजना, भैरोंसिंह शेखावत अंत्योदय स्वरोजगार योजना एवं राजस्थान अनुसूचित जाति-जनजाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम द्वारा अनुसूचित जाति-जनजाति, ओबीसी, सफाई कर्मचारी और दिव्यांगजन को स्वरोजगार के लिए ऋण एवं ब्याज माफी योजना का शुभारंभ भी करेंगे।
इसके पश्चात श्री कोविंद आठ बजे राजभवन में आयोजित सांस्कृतिक संध्या में भी शिरकत करेंगे।
राष्ट्रपति यात्रा के दूसरे दिन 14 मई को प्रातः अजमेर जायेंगे जहां पुष्कर सरोवर स्थित ब्रह्मा मंदिर में दर्शन एवं अजमेर स्थित सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में जियारत करेंगे। इसके बाद उनका दोपहर में अजमेर के घूघरा हैलीपेड से जयपुर के सांगानेर हवाई अड्डे पहुंचकर मुम्बई के लिए प्रस्थान करने का कार्यक्रम है।
राष्ट्रपति के प्रस्तावित इस यात्रा के मद्देनजर जयपुर में रिहर्सल भी की गई। रिहर्सल के दौरान काफिला स्टेट हैंगर से रवाना होकर राजभवन पहुंचा। इसके बाद काफिला नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम स्थल बिड़ला ऑडिटोरियम पहुंचा।
इस दौरान अतिरिक्त मुख्य सचिव (सामान्य प्रशासन) सुदर्शन सेठी, जिला कलक्टर सिद्धार्थ महाजन ने स्टेट हैंगर और बिड़ला ऑडिटोरियम पर तैयारियों की समीक्षा की और अधिकारियों को व्यवस्थाओं से संबंधित आवश्यक निर्देश दिए।


