हास्य योग शिविर में बच्चों की प्रस्तुति ने मन मोहा
हास्य योग सेवा समिति मनेन्द्रगढ़ द्वारा आयोजित दो दिवसीय हास्य योग शिविर का समापन महाप्रबंधक हसदेव क्षेत्र बबन सिंह के मुख्य आतिथ्य में किया गया

मनेन्द्रगढ़। हास्य योग सेवा समिति मनेन्द्रगढ़ द्वारा आयोजित दो दिवसीय हास्य योग शिविर का समापन महाप्रबंधक हसदेव क्षेत्र बबन सिंह के मुख्य आतिथ्य में किया गया। उन्होंने हास्य से संबंधित योग एवं महाभारत, रामायण, गीता के दोहों एवं छंदों, चौपाई से संस्कृत तो कभी अंग्रेजी में अपने उद्बोधन से लोगों का मन मोह लिया। इसके पहले वे हास्य योग केन्द्र दिल्ली से आये हुये गुरू जितेन कोही के द्वारा कराये जा रहे हास्य योग में भी शामिल हुये। उन्होंने अपने को जनरल मैनेजर बताते हुये जनरल मैन यानी आम आदमी बताया।
कार्यक्रम में दिल्ली से आये हुये योग गुरू जितेन कोही, उपाध्यक्ष विपिन गुप्ता, सचिव मंगल सिंह, सतपाल सिंह को संस्था के अध्यक्ष जसवीर सिंह कालरा द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किया गया तथा हास्य योग गुरू द्वारा संस्था के पदाधिकारियों एवं सदस्यों को मैडल पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर संस्थाध्यक्ष जसवीर सिंह कालरा, उपाध्यक्ष राकेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष प्रदीप ताम्रकार, सह कोषाध्यक्ष सुंदर लाल दुग्गड़, संचालक मंडल के प्रेम गुप्ता, राम मिलन ताम्रकार, सुरेश पोद्दार, देवेन्द्र पोद्दार के साथ ही कार्यकारी सदस्यों में सत्यप्रकाश वर्मा, राजेन्द्र गुप्ता, राधेश्याम गोयल, प्रदीप अग्रवाल, गंगाप्रसाद मिश्र, अजय सोनी, तपन दत्ता, सागरमल जैन, प्रमोद पोद्दार, प्रभात वर्मा, पुरूषोत्तम कक्कड़, गंभीर सिंह, अनिल जैन, हरिपद दास गुप्ता, रामप्रसाद अग्रवाल, जवाहर लाल जैन, शुभांकर चक्रवती, मोहनलाल अग्रवाल, सुरेश रजक, शीबू सरकार समेत आमजन काफी संख्या में मौजूद रहे।
दो दिवसीय हास्य योग शिविर का समापन सांस्कृतिक कार्यक्रम से हुआ। कार्यक्रम के दौरान बिलासपुर से आये हुये हास्य योग के श्री शर्मा द्वारा, कविता पाठ किया गया। इसी क्रम में रायपुर से हुई श्रीमती जया द्वारा सब्जियों से प्राप्त विटामिन एवं अन्य लोगों ने रोचक जानकारियां दी। इस मौके पर एडी सर के शिष्यों द्वारा नृत्य, डॉ. आचार्य की सुपुत्री के देवीगीत पर नृत्य ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
संस्था ने सभी प्रतियोगियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में संस्था सचिव वेदप्रकाश पाण्डेय ने समस्त मीडियाकर्मियों रामचरित द्विवेदी, रणजीत सिंह, विनीत जायसवाल, रामचंद्र अग्रवाल, अमित श्रीवास्तव, कृष्णा वस्त्रकार समेत उपस्थित जनों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का समापन सुमधुर गीतों के साथ हुआ। आयोजन में प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग देने वाले समस्त जनों के प्रति संस्था अध्यक्ष जसवीर सिंह कालरा ने हृदय से आभार व्यक्त किया।


