मलेशिया में संसद को भंग करने तथा चुनाव होने की संभावना
मलेशिया में संसद को भंग करने तथा चुनाव कराये जाने की संभावनाओं के बीच प्रधानमंत्री नजीब रजाक अपने कैबिनेट मंत्रियों के साथ आज एक बैठक कर रहे हैं

कुवालालंपुर। मलेशिया में संसद को भंग करने तथा चुनाव कराये जाने की संभावनाओं के बीच प्रधानमंत्री नजीब रजाक अपने कैबिनेट मंत्रियों के साथ आज एक बैठक कर रहे हैं।
सरकारी संवाद समिति बर्नामा के मुताबिक श्री रजाक पुतराजया स्थित अपने कार्यालय में आयोजित बैठक में अपने मंत्रिमंडल सहयोगियों के साथ बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं।
रजाक एक मजबूत जनादेश हासिल करने को लेकर दबाव में हैं क्योंकि वह सरकारी कोष के कई बिलियन डॉलर के घोटाले के आरोपों तथा बढ़ती महंगाई के कारण लोगाें के आक्रोश का सामना कर रहे हैं।
आधिकारिक तौर पर हालांकि रजाक का कार्यकाल आगामी 24 जून को समाप्त हो रहा है। प्रधानमंत्री आम चुनाव का रास्ता साफ करने के लिए अपना कार्यकाल समाप्त होने से पहले ही राजा की सहमति से संसद को भंग कर सकते हैं।
इस बात की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गयी है लेकिन संसद को भंग करने के लिए श्री रजाक राजा के पास उनकी सहमति के लिए आज किसी भी समय जा सकते हैं।
बर्नामा की ओर से ट्विटर पर पोस्ट किये गये चित्रों में प्रधानमंत्री अपने आधिकारिक कार से अपने कार्यालय में पहुंचे। वहां कई मंत्रियों को भी पहुंचते देखा गया।
चुनाव से पूर्व संसद का अंतिम सत्र कल समाप्त हुआ जिसमें नजीब प्रशासन समर्थित नयी चुनावी सीमाओं से संबंधित एक योजना को मंजूरी प्रदान की गया। आलोचकों का मानना है कि इस प्रक्रिया से सत्तारुढ़ पार्टी के इलाकों से सत्ता विरोधी मतदाताओं को विपक्षी सीटों की ओर करने की कोशिश की जाएगी।
संसद ने एक विवादास्पद एंटी फ़ेक न्यूज़ 2018 विधेयक भी पारित किया, जो कि ‘गलत समाचार’ फैलाने के लिए छह साल तक की जेल के प्रावधान की मंजूरी देता है जिसको लेकर अक्सर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा टिप्पणी की जाती है।


