गरीब को इलाज के लिए जमीन नहीं बेचनी पड़ेगी : मुख्यमंत्री
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि इलाज के लिए किसी भी गरीब को अब अपना जमीन और घर बार बेचना नहीं पड़ेगा

जशपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि इलाज के लिए किसी भी गरीब को अब अपना जमीन और घर बार बेचना नहीं पड़ेगा। राज्य सरकार ने केंद्र सरकार के सहयोग से इलाज में मदद देने के लिए आयुष्मान योजना शुरू की है। योजना के तहत उनका 5 लाख रुपये तक का इलाज नि:शुल्क किया जाएगा।
डॉ. सिह गुरुवार को जशपुर जिले के तहसील मुख्यालय पत्थलगांव में अटल विकास यात्रा के दौरान आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने जोर देकर कहा कि आने वाले समय में 5 गुने से भी ज्यादा विकास के कार्य होंगे।
विकास मामले में जशपुर जिले ने छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश में एक नई पहचान बनाई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर देश में सबसे ज्यादा कीमत पर धान की खरीदी छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा की जाती है।
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने स्थानीय कॉलेज मैदान में आयोजित आमसभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस साल धान खरीदी के साथ-साथ उनकी बोनस राशि का भुगतान भी साथ-साथ किया जाएगा। तीन सौ रुपये बोनस और 200 रुपये बढ़े हुए समर्थन मूल्य मिलाकर किसानों को इस साल कामन धान 2050 रुपये प्रति क्िंवटल और पतला धान 2070 रुपये क्विंटल का भुगतान किया जाएगा। बोनस के लिए किसानों को इस बार इंतजार करना नहीं पड़ेगा। इस साल एक नवंबर से किसानों से धान खरीदी शुरू हो जाएगी।


