Top
Begin typing your search above and press return to search.

गरीब बुजुर्गों ने विधायक से अपना संस्मरण व दुख किया सांझा

 घने कोहरे की चादर ने पूरे क्षेत्र को अपनी आगोश में लिए हुए था, नए साल के आखिरी दिन विधायक जेवर धीरेन्द्र सिंह ने जनपद के सुदूर ग्रामीण अंचल में वृद्ध महिलाओं व बुजुर्गों के बीच बैठकर, उनके संस्मरण

गरीब बुजुर्गों ने विधायक से अपना संस्मरण व दुख किया सांझा
X

ग्रेटर नोएडा। घने कोहरे की चादर ने पूरे क्षेत्र को अपनी आगोश में लिए हुए था, नए साल के आखिरी दिन विधायक जेवर धीरेन्द्र सिंह ने जनपद के सुदूर ग्रामीण अंचल में वृद्ध महिलाओं व बुजुर्गों के बीच बैठकर, उनके संस्मरण व दुखों को साझा किया। गांव के बुजुर्ग और महिलाओं ने एकाएक अपने विधायक को अपने बीच में पाकर, गांव में शराबियों के आंतक से निजात दिलाने की गुहार लगाई।

महिलाओं की नेता करतारी देवी ने लड़कियों की शिक्षा व वृद्ध तथा विधवाओं की पेंशन के लिए विधायक जेवर को कहा। वहीं गांव के बुजुर्ग तेजपाल सिंह, गोपाल सिंह व हमीर सिंह ने गांव के पानी की जलनिकासी के समाधान किए जाने की बात रखी। विधायक जेवर धीरेन्द्र सिंह ने महिलाओं के बीच में बैठकर, उनसे घंटों बात की व उनके साथ खिचड़ी भी खाई तथा उपस्थित सभी लोगों को खादर क्षेत्र का सम्पूर्ण विकास किए जाने, महिलाओं व नौजवानी की उन्नति का पूरा आश्वासन दिया।

जेवर खादर की कई मढैया व सिरसा खादर को लेकर, बनी ग्राम पंचायत के प्रधानपति कंछी सिंह ने गांव वालों से सम्बन्धित अन्य समस्याएं भी चौपाल में रखी। यह इलाका मुख्यत: मल्लाह जाति के लोगों का है तथा मेहनत मजदूरी कर, लोग अपना जीवन यापन करते हैं। चौपाल के पश्चात ओम साई नाथ सेवा समिति, ग्रेटर नोएडा के सौजन्य से लगभग 250 कंबल भी महिला व वृद्धों को वितरित किए गए। विधायक जेवर धीरेन्द्र सिंह ने लोगों के मध्य कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार का लक्ष्य उन क्षेत्रों में पहुंचना है, जहां सरकारी सुविधाएं नहीं पहुंच पायी हैं तथा नौजवान व महिलाओं के स्किल डेवलपमेंट की प्रगति शून्य है।

आगामी समय में, मेरा प्रयास हो गया कि क्षेत्र के विकास के साथ ही किसान व मजदूर परिवार के नौजवानों को रोजगार दिलवाऊं व महिला, शिक्षा व सशक्तिकरण के लिए संसाधनों आपके क्षेत्र में लाकर, सर्वांर्गीण विकास का मार्ग प्रशस्त करूं।

इस दौरान ऋणि मीणा कर्रोल, हरीदत्त शर्मा, मुरलीधर शर्मा, तेजपाल, रामदेव सिंह, हरकेश सिंह, गोपाल सिंह, संजय पाराशर, नीरज गोयल, सुन्दरपाल सिंह, अमरपाल सिंह, हिमांयु गोयल, प्रिंस भारद्धाज, संजय सिंह, श्यौदान सिंह, ओम साईं नाथ सेवा समिति के बिरजेन्द्र सिंह, शीशपाल सिंह, पप्पू मल्लाह, सुनील मल्लाह, डॉ. जीवनलाल आदि लोग उपस्थित रहे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it