Top
Begin typing your search above and press return to search.

कच्ची शराब के खिलाफ पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई

जिले में कच्ची शराब बिक्री की लगातार मिल रही शिकायत पर जिला पुलिस ने चार टीम बनाकर जिले के अलग-अलग क्षेत्र में दी गई दबिश से बड़ी मात्रा में कच्ची शराब व महुआ लहान बरामद की है

कच्ची शराब के खिलाफ पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई
X

जांजगीर। जिले में कच्ची शराब बिक्री की लगातार मिल रही शिकायत पर जिला पुलिस ने चार टीम बनाकर जिले के अलग-अलग क्षेत्र में दी गई दबिश से बड़ी मात्रा में कच्ची शराब व महुआ लहान बरामद की है। अवैध शराब (कच्ची, महुआ शराब) के अनाधिकृत उत्पादन एवं विक्रय पर रोक लगाने हेतु जिला स्तर पर विशेष अभियान का क्रियावन्यन किया गया। इस हेतु जिले में महुआ शराब बनाये जाने की शिकायत प्राप्त होने वाले क्षेत्रों को चार हिस्सों में बाटकर उप पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारियों के नेतृत्व में चार टीमों का गठन किया गया। टीमें इस प्रकार थी।

शिवरीनारायण, पामगढ़ क्षेत्र की टीम का नेतृत्व निकोलस खलखो उप पुलिस अधीक्षक (मुख्या.) जांजगीर के द्वारा किया गया, जिसमें थाना प्रभारी पामगढ़, थाना प्रभारी शिवरीनारायण सहित थाना नवागढ़ तथा बिर्रा का बल सम्मिलित था। उक्त टीम के द्वारा शिकारी पारा क्षेत्र के सबरिया डेरा में दबिश दी गई। डभरा, चंद्रपुर क्षेत्र की टीम का नेतृत्व सी.डी. तिर्की उप पुलिस अधीक्षक डभरा के द्वारा किया गया जिसमें थाना प्रभारी डभरा, चंद्रपुर चौकी फगुरम सहित थाना हसौद का बल सम्मिलित था। उक्त टीम के द्वारा डभरा क्षेत्र के सपिया क्षेत्र में दबिश दी गई।

मालखरौदा चारपारा क्षेत्र की टीम का नेतृत्व अमित पटेल उप पुलिस अधीक्षक सक्ती के द्वारा किया गया जिसमें थाना प्रभारी मालखरौदा, थाना प्रभारी सक्ती व जैजैपुर का बल सम्मिलित था। उक्त टीम के द्वारा चारपारा क्षेत्र में दबिश दी गई। नगरदा क्षेत्र की टीम का नेतृत्व उदयन बेहार उप पुलिस अधीक्षक चांपा के द्वारा किया गया जिसमें थाना प्रभारी नगरदा के साथ थाना चांपा, सारागॉव का बल सम्मिलित था। उक्त टीम के द्वारा नगरदा क्षेत्र के पहाड़ी ग्राम बुढ़नपुर व सुन्दरेली में दबिश दी गई।

छापेमारी में बरामद कच्ची शराब व महुआ - प्रात: 4.30 बजे एक साथ समस्त टीमें रवाना होकर अपने-अपने निर्धारित स्थान में पहुॅचकर छापामार कार्यवाही में सम्मिलित हुई। जिला स्तर पर की गई इस कार्यवाही में कुल शिकारी पारा से 100 लीटर महुआ शराब तथा 25 बोरा से अधिक महुआ पास जप्त किया गया। इसी प्रकार चारपारा से 132 लीटर महुआ शराब एवं 90 बोरी महुआ पास तालाब व झाड़ियों तथा खेत के गढढे कर छिपाकर रखे गये थे। इसी प्रकार बुढ़नपुर व सुन्दरेली टीम द्वारा 20 हण्डी महुआ पास व 3 भेजो कि गॉव के आगे नहर किनारे जमीनों में गाड़कर रखे गये थे, को बरामद किया गया।

डभरा टीम के द्वारा सपिया ग्राम में 37 लीटर महुआ शराब व तालाब के अंदर छिपाकर रखे गये लगभग 35 बोरा महुआ पास को जप्त किया गया । उक्त पूरे अभियान में कुल 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है एवं संबंधित थानों में 34(2), 34(1)(क) आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है तथा अनाधिकृत रूप से एकत्र किये गये महुआ पास व उपकरणों की नष्टीकरण कार्यवाही संपन्न की गई।

गिरफ्तार किए गए आरोपी - पुलिस की छापेमार कार्रवाई के दौरान कुल 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके नाम इस प्रकार है। दिलचन्द्र रात्रे पिता आनंदराम रात्रे, निवासी ग्राम राहौद शिकारीपारा थाना शिवरीनारायण, विनोद पाटले पिता असामलाल पाटले निवासी सुन्दरेली थाना नगरदा, संतोष भारती पिता सीताराम निवासी ग्राम सपिया चौकी फगुरम थाना डभरा, सातबाई पति हुलास खुंटे निवासी ग्राम सपिया चौकी फगुरम थाना डभरा, गणेश राम पिता पदुमराम निवासी ग्राम सपिया चौकी फगुरम थाना डभरा, लक्ष्मी कुमार पिता मधुराम निवासी ग्राम सपिया चौकी फगुरम थाना डभरा, सुनीता लहरे पति अमित लहरे निवासी ग्राम चारपारा थाना मालखरौदा, रामकुमार भारती पिता सुंदराम भारती निवासी ग्राम चारपारा थाना मालखरौदा, अमित लहरे पिता रूरूराम लहरे निवासी ग्राम चारपारा थाना मालखरौदा के नाम शामिल है।

समय का रखा गया था खास ध्यान-एसपी - इस संबंध में पुलिस अधीक्षक नीथू कमल ने बताया कि जिन क्षेत्रों में अवैध शराब बनाये व बिक्री किये जाने की शिकायतें मिली थी। उनके लिए स्पेशल टीम बनाकर सुबह 4.30 बजे छापेमार कार्रवाई की गई। इसके लिए समय का खास ध्यान रखा गया था, ताकि आरोपियों को माल के साथ पकड़ा जा सके। उन्होंने कहा कि आगे भी पुलिस अवैध कारोबारियों को पकड़ने की योजना बना रही है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it