Top
Begin typing your search above and press return to search.

तेजस्वी को लेकर तस्वीर साफ नहीं

 दिल्ली में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की, करीब आधा घंटे तक चली मुलाकात में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी का मुद्दा छाया रहा

तेजस्वी को लेकर तस्वीर साफ नहीं
X

नई दिल्ली। दिल्ली में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की, करीब आधा घंटे तक चली मुलाकात में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी का मुद्दा छाया रहा।

ज्ञात हो कि बिहार में जदयू, राजद के साथ कांग्रेस का भी गठबंधन है। राहुल और नीतीश की मुलाकात के शुरुआती 10 मिनट में बिहार कांग्रेस के प्रभारी सीपी जोशी भी साथ थे लेकिन सीपी जोशी के जाने के बाद करीब आधे घंटे तक राहुल और नीतीश की मुलाकात जारी रही।

सूत्रों के मुताबिक, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से शनिवार को दिल्ली में मुलाकात के दौरान दो टूक शब्दों में कहा कि कांग्रेस बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के मुद्दे पर अपना स्टैंड साफ करें। नीतीश के एक करीबी नेता ने बातचीत में कहा कि मुख्यमंत्री ने राहुल गांधी को अध्यादेश फाड़ने वाले दिन की भी याद दिलाई।

नीतीश अभी भी हर हाल में इस्तीफा चाहते हैं

राहुल गांधी के साथ मुलाकात में उन्होंने सामाजिक राजनीतिक जीवन में शुचिता और ईमानदारी बरकरार रखने का हवाला तो दिया लेकिन राहुल गांधी ने तमाम बातों को सुनने के बाद भी कोई टिप्पणी नहीं की। कहा जा रहा है कि तेजस्वी यादव के इस्तीफे का चैप्टर अभी क्लोज नहीं हुआ है और नीतीश अभी भी हर हाल में इस्तीफा चाहते हैं।

राहुल गांधी और नीतीश कुमार की मुलाकात में महागठबंधन को हर हाल में जारी रखने पर सहमति बनी। राष्ट्रीय स्तर पर भी गठबंधन को बढ़ाने पर चर्चा हुई।

नीतीश कुमार वैसे भी नैरेटिव विकल्प अपनाने की सलाह कांग्रेस को दे चुके हैं। माना जा रहा है राष्ट्रीय स्तर पर सभी दलों को साथ लेकर देशव्यापी गठबंधन बनाने पर भी दोनों नेताओं के बीच बातचीत हुई।

राहुल से मुलाकात करके समय बर्बाद कर रहे हैं नीतीश: मोदी

भाजपा ने कहा है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात करके कथित रूप से उनसे उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से होटल के बदले भूखंड मामले में सीबीआई की प्राथमिकी के बारे में इस्तीफा देने के लिए कहने का आग्रह करके अपना समय बर्बाद कर रहे हैं।

भाजपा नेता सुशील मोदी ने शनिवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी करके आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार के खिलाफ आरजेडी-कांग्रेस से 'सदाचार की उम्मीद ही बेमानी है।

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी भ्रष्टाचार के मामले में सीबीआई द्वारा चार्जशीटेड हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से इस्तीफा नहीं ले सके, तो वह तेजस्वी को इस्तीफा देने के लिए कैसे कह सकते हैं।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it