Top
Begin typing your search above and press return to search.

यूपी में लगने वाले उद्योगों से बदल रही तस्वीर : प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर हमला बोला और कहा कि सात-आठ साल पहले हम सोच भी नहीं सकते थे कि निवेश को लेकर यूपी में भी इस तरह का माहौल बनेगा

यूपी में लगने वाले उद्योगों से बदल रही तस्वीर : प्रधानमंत्री मोदी
X

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर हमला बोला और कहा कि सात-आठ साल पहले हम सोच भी नहीं सकते थे कि निवेश को लेकर यूपी में भी इस तरह का माहौल बनेगा। चारों तरफ से अपराध और दंगों की खबरें आती थी। लेकिन, अब यहां पर लग रहे उद्योग यूपी की तस्वीर बदलने वाले हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को लखनऊ में आयोजित चौथी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में बोल रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों में लाभ पाने के लिए लंबी-लंबी लाइनों में लगना पड़ता था। एक खिड़की से दूसरी खिड़की में दौड़ लगानी पड़ती थी। अब हमारी सरकार खुद गरीब के दरवाजे पर आ रही है।

उन्होंने कहा कि पहले कोई कहता कि यूपी को विकसित प्रदेश बनाएंगे तो कोई सुनने को भी तैयार नहीं होता। आज प्रदेश में हजारों प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो रहा है। यह यूपी की तस्वीर बदल रहे हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि सभी लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ मिलना ही सच्चा सामाजिक न्याय और सेक्ल्युरिज्म है। आज लोगों को अनाज, पक्का घर और मुफ्त इलाज मिल रहा है। पीएम स्वनिधि योजना से रेहड़ी-पटरी दुकानदारों को लाभ मिल रहा है। आज पूरी दुनिया भारत को बेहतर रिटर्न्स की गारंटी मान रही है। अक्सर हम देखते हैं कि चुनाव नजदीक देख लोग निवेश से बचते हैं। लेकिन, भारत ने यह धारणा तोड़ दी है। आज दुनियाभर के इन्वेस्टर को भारत सरकार की पॉलिसी पर पूरा भरोसा है।

पीएम मोदी ने कहा कि यूपी में बीते सात सालों से डबल इंजन की सरकार है। यही कारण है कि आज यूपी में व्यापार, विकास और विश्वास का माहौल बना है। आज यूपी वो राज्य है, जहां देश की पहली रैपिड रेल चल रही है। आज यूपी वो राज्य है, जहां सबसे ज्यादा एक्सप्रेसवे हैं। यूपी में नदियों के विशाल नेटवर्क का इस्तेमाल मालवाहक जहाजों के लिए किया जा रहा है। ये दिखाता है कि अगर नीयत हो तो बड़े बदलाव आते हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज पूरी दुनिया भारत की ग्रोथ स्टोरी को लेकर आश्वस्त है। पूरे देश में मोदी की गारंटी की चर्चा है। हमारी सरकार ने देश की एक करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाया है। हमारा संकल्प है कि आने वाले समय में देश की तीन करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाएंगे। इससे लोगों की क्रयशक्ति बढ़ेगी।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it