Top
Begin typing your search above and press return to search.

मप्र में गांव के लोग कोरोना जांच से कतरा रहे

मध्य प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में भी कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, आलम यह है कि गांव के लोग गांव में ही रहकर उपचार करा रहे हैं और जांच कराने को तैयार नहीं है

मप्र में गांव के लोग कोरोना जांच से कतरा रहे
X

भोपाल। मध्य प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में भी कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, आलम यह है कि गांव के लोग गांव में ही रहकर उपचार करा रहे हैं और जांच कराने को तैयार नहीं है। सरकार और प्रशासन के लिए यह नए तरह की चुनौती है, यही कारण है कि जिसमें भी कोरोना के प्रारंभिक लक्षण पाए जा रहे हैं, उससे कोरोना की दवा देने को कहा जा रहा है।

राज्य में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है और कुल आंकड़ा एक लाख 11 हजार को पार कर गया है। ष्षहरी इलाकों में मरीजों की संख्या में उतार-चढ़ाव का दौर बना हुआ है, वहीं ग्रामीण इलाकों में भी संक्रमण की आशंका बनी हुई है, जानकारों की मानें तो गांव में सर्दी, जुकाम और बुखार के मरीज बढ़ रहे हैं। यह लोग अस्पताल में जाने से कतरा रहे हैं, इतना ही नहीं उनके गांव में जो भी चिकित्सक है उससे परामर्श लेकर दवाएं खा रहे हैं। इसके चलते जहां कुछ लोग स्वस्थ हो रहे हैं तो कई की मुसीबत बढ़ रही है।

राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी आमजन से अपील की है कि लक्षण दिखने या तबियत बिगड़ने पर तुरंत जांच कराएं। सरकार की ओर से उपचार की समुचित व्यवस्था की गई है।

वहीं गांव में बढ़ते मरीजों की संख्या और अस्पतालों तक बीमारांे के न पहुंचने का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि राज्य के कई ग्रामीण इलाकों से ऐसी तस्वीरें आ रही हैं कि खेतों को चिकित्सकों ने अस्पताल बना दिया है और वहीं उनका उपचार चल रहा है। शासन और प्रशासन तक इसकी सूचनाएं आ रही हैं, मगर वह चाहकर भी इन्हें नहीं रोक पा रहा है।

स्वास्थ्य जगत से जुड़े लोगों का मानना है कि गांव के लेागों में कोरोना को लेकर डर है और वे अस्पताल जाने तक को तैयार नहीं है, इससे परिवार में जहां एक व्यक्ति बीमार होता है तो दूसरा भी उसकी चपेट में आ जाता है।

ग्रामीण इलाकांे में बढ़ते मरीजों की स्थिति से सरकार भी वाकिफ है, यही कारण है कि ग्रामीण इलाकों में कोरोना चिकित्सा किट का वितरण किया जा रहा है। साथ ही यह भी परामर्श दिया जा रहा है कि परिवार में एक व्यक्ति बीमार है और दूसरे को लक्षण नजर आते हैं तो वह प्रारंभिक इलाज शुरू कर दें।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it