कोटा की जनता जिसको विधायक चुनती है वह बड़ा बन जाता हैं:भूपेश
बिलासपुर कोटा विधानसभा क्षेत्र में संकल्प शिविर का उद्घाटन करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेश बघेल ने कहा मैं आप सभी का आभार प्रकट करने आया हूं

रायपुर। बिलासपुर कोटा विधानसभा क्षेत्र में संकल्प शिविर का उद्घाटन करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेश बघेल ने कहा मैं आप सभी का आभार प्रकट करने आया हूं, आजादी के बाद से आज तक आपने कांग्रेस का ही विधायक बनाया है और 2018 में यहां से कांग्रेस पुन: जीतेगी यह विश्वास लेकर इस संकल्प शिविर से वापस जाउंगा।
उन्होंने कहा कि कोई भी नेता यह घमंड न करे कि कोटा विधायक होने के नाते वह बड़ानेता है कोटा की जनता जिसको विधायक चुनती है वह बडा़ बन जाता है। इसलिए कोटा की जनता कार्यकर्ता मतदाता वो बड़े हैं। उन्होंने किसानों गरीबों और मजदूरों केलिए इस प्रदेश में परिवर्तन का अनुरोध किया। उन्होंने झीरम की घटना का उल्लेख किया और कहा कि कांग्रेस की सरकार आएगी तभी झीरम के शहीदों का संकल्प पूरा होगा।
शिविर को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सचिव चंदन यादव ने राहुल गांधी का संदेश बुथ अध्यक्षों को दिया और कहा कि राहुल गांधी की सोच है कि जब बूथ मजबूत होगा तो कांग्रेस मजबूत होगा। उन्होंने नौ जवानों से अपील की कि प्रदेश और केन्द्र में सत्ता परिवर्तन के लिए राहुल गांधी का साथ दे। संकल्प शिविर को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने मोदी और शाह के कारनामों से कार्यकर्ताओं को अवगत कराया।
घोटालों का उल्लेख किया और कहा कि प्रदेश सरकार ने किसानों का आदिवासियों का और जनजातियों का नुकसान किया है। इसके बाद सांसद छाया वर्मा ने संबोधित करते हुए मोदी सरकार और रमन सरकार के कार्यकाल में बच्चियों के साथ हो रहे अनाचार को लेकर विरोध प्रकट किया और बच्चियों की सुरक्षा में सरकार को असफल बताया। कार्यकारी अध्यक्ष रामदयाल उइके ने आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार का उल्लेख किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप शैलेष पांडे अरूण सिंह चैहान संदीप शुक्ला अरूण त्रिवेदी उत्तम वाशुदेव वादिरखान इकबाल सिंह आदि ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम में जिले के पदाधिकारी व ब्लाक अध्यक्ष उपस्थित रहे। तखतपुर विधानसभा में भी संकल्प शिविर संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में सभी नेता उपस्थित रहे।


