ग्रेनो के लोगों को अब पानी के लिए दस फीसदी अधिक देना होगा अधिक पैसा
बिल्डर परियोजनाओं के लिए साल भर में 25 हजार से लेकर 1.68 लाख रूपये का अतिरिक्त बोझ

ग्रेटर नोएडा। शहर के हजारों आवंटियों को पहली अप्रैल से 10 प्रतिशत अधिक जल मूल्य लगेगा। आवासीय आवंटियों को 168 रुपये से लेकर दो हजार रुपये तक अधिक चुकाने होंगे। जबकि बिल्डर परियोजनाओं के लिए सालभर में 25 हजार से लेकर 1.65 लाख रुपये तक का अतिरिक्त बोझ बढ़ेगा। प्राधिकरण ने इसका कार्यालय आदेश जारी कर दिया है।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण निवासियों को पानी आपूर्ति के बदले जल मूल्य लेता है। 27 मई 2013 को प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में लिए फैसले के अनुसार, जल मूल्य में हर वर्ष 10 प्रतिशत की वृद्धि करनी है। इसके तहत प्राधिकरण हर वर्ष जल मूल्य में वृद्धि करता है। यह बढ़ोतरी आवासीय, संस्थागत, औद्योगिक, व्यावसायिक, सामूहिक आवासीय योजनाओं, बिल्डर्स एवं आईटी के भूखंडों पर लागू होती है। प्राधिकरण ने संस्थागत, औद्योगिक एवं व्यावसायिक भूखंडों के लिए एक समान जल मूल्य की दर तय कर रखी है।
तीनों श्रेणी में अगर 1000 मीटर तक का भूखंड है तो उसे हर महीने 778 रुपये का शुल्क देना पड़ेगा। चार से पांच हजार मीटर तक के भूखंड पर यह शुल्क अभी 3893 रुपये प्रति माह लगेगा। 50 से 60 एकड़ तक के भूखंड पर 64845 रुपये प्रतिमाह शुल्क है।
सामूहिक आवासीय योजनाओं और बिल्डर्स में 5000 वर्ग मीटर तक के भूखंड के लिए 23345 रुपये, 5000 से 7500 वर्ग मीटर तक के भूखंड के लिए 28947 रुपये, 10000 से 15000 वर्ग मीटर तक के भूखंड के लिए 58362 रुपये प्रति माह जल शुल्क लगेगा। 25000 वर्ग मीटर से 10 एकड़ तक के भूखंड पर एक लाख 151735 प्रति माह जल शुल्क चुकाना होगा।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ मेधा रूपम की ओर से इसके लिए कार्यालय आदेश जारी कर दिए गए।
घर का आकार वर्तमान दर 10 प्रतिशत वृद्धि के बाद
60 वर्ग मीटर तक 143 157
60 से 120 वर्ग मीटर तक 236 260
120 से 200 वर्ग मीरट तक 426 469
200 से 350 वर्ग मीटर तक 707 778
350 से 500 वर्ग मीटर तक 943 1037
500 से 1000 वर्ग मीटर तक 1416 1558
1000 से 1100 वर्ग मीटर तक 1652 1817
(जल शुल्क दर प्रति माह रुपये में है)


