दिल्ली में नमाज अता कर रहे लोगों को कार ने कुचला
ईद के मौके पर बुधवार को यहां एक तेज रफ्तार होंडा सिटी कार ने टक्कर मार दी। लोगों ने कार का पीछा किया, लेकिन चालक तेज रफ्तार से कार चलाते हुए मौके से फरार हो गया। हादसे में 17 लोग घायल हो गए हैं

नई दिल्ली। ईद के मौके पर बुधवार को यहां एक तेज रफ्तार होंडा सिटी कार ने टक्कर मार दी। लोगों ने कार का पीछा किया, लेकिन चालक तेज रफ्तार से कार चलाते हुए मौके से फरार हो गया। हादसे में 17 लोग घायल हो गए हैं।
यह हादसा पूर्व दिल्ली के खुरेजी इलाके में स्थित एक मस्जिद में हुआ। इसके तुरंत बाद ही इलाके में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया। पुलिस उपायुक्त (शहादरा) मेघना यादव ने कहा, अब तक 17 लोगों को पास के एक अस्पताल में ले जाया गया है और हमने आरोपी ड्राईवर का पता भी लगा लिया है। हम उसे गिरफ्तार करेंगे।
कार द्वारा लोगों को कुचलने का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि किस तरह वाहन चालक तेजी से गलियों से होकर जा रहा है और लोग उसके पीछे भाग रहे हैं। हैरानी की बात है कि तंग गली में भी कार तेजी से गुजर रही है। इस घटना के कारण इलाके में तनाव बढ़ गया है, जिससे भारी संख्या में इलाके में पुलिस बल की तैनाती की गई है। ईद का त्योहार मनाने में कोई व्यवधान न हो इसके लिए पुलिस अधिकारी समाज के प्रतिष्ठित लोगों से बातचीत भी कर रहे हैं।


