दक्षिणी दिल्ली के पार्कों को बनाया जा रहा है बेहतर: बिधूड़ी
दक्षिणी दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी ने तुगलकाबाद विधानसभा क्षेत्र स्थित डीडीए पार्कों, माता मन्दिर तुगलकाबाद एवं विश्वकर्मा कॉलोनी, पुल प्रहलादपुर में ओपन जिम का विधिवत् उद्घाटन किया

नई दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी ने तुगलकाबाद विधानसभा क्षेत्र स्थित डीडीए पार्कों, माता मन्दिर तुगलकाबाद एवं विश्वकर्मा कॉलोनी, पुल प्रहलादपुर में ओपन जिम का विधिवत् उद्घाटन किया व इसके पश्चात सम्मानीय क्षेत्रवासियों के साथ वृक्षारोपण भी किया। इस अवसर पर सांसद ने अपने संबोधन में कहा कि दक्षिणी दिल्ली संसदीय क्षेत्र में स्वच्छता और लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए डीडीए व एमसीडी पार्कों में विभिन्न ओपन जिम्स लगाए जा चुके हैं और लोगों की आवयश्कतानुसार इनकी सख्यां में आगे भी विस्तार जारी है।
उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत अभियान को तेज गति देने के लिए दक्षिणी दिल्ली नगर निगम अधिकारियों व सम्बंधित विभागों के साथ क्षेत्र में सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने व अन्य जनहित विकास कार्यों के सम्बंध में दौरे कर मौके पर लोगों की समस्याएॅं सुन उनके निवारण हेतु अधिकारियों को अवगत कराया जा रहा है। इस दौरान प्रदेश भाजपा मंत्री विक्रम बिधूड़ी, निगम पार्षद तुगलकाबाद वार्ड श्रीमती सुमन रोहताष बिधूड़ी, निगम पार्षद प्रहलादपुर वार्ड सुश्री सन्जू रानी, पूर्व निगम पार्षद राजपाल पोसवाल सहित कई भाजपा कार्यकर्ता सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थिति थे।


