मुआवजे की मांग को लेकर किसानों ने की पंचायत
जिले के जिन 24 गांवों की भूमि केजीपी के निर्माण में गई है। उनकी मुआवजे की मांग को लेकर गुरूवार किसान संघर्ष समिति के बैनर तले किसान रघुबीर सिंह की अध्यक्षता में गुर्जर भवन कुशलीपुर में पंचायत का आयोजन

पलवल। जिले के जिन 24 गांवों की भूमि केजीपी के निर्माण में गई है। उनकी मुआवजे की मांग को लेकर गुरूवार किसान संघर्ष समिति के बैनर तले किसान रघुबीर सिंह की अध्यक्षता में गुर्जर भवन कुशलीपुर में पंचायत का आयोजन किया गया। पंचायत में दस आदमियों की कमेटी का गठन किया गया।
जो इन 24 गांवों में किसानों के पास जाएगी और आगामी 29 जुलाई को दोबारा गुर्जर भवन में होने वाली विशाल पंचायत के लिए निमंत्रण देकर आएगी। 29 जुलाई को जिले के सभी मुआवजा न मिलने से पीड़ित किसान गुर्जर भवन में एकत्रित होकर यहां से अर्धनग्न होकर लघु सचिवालय स्थित डीसी कार्यालय तक प्रदर्शन कर किसानों का एनएचएआई पर जो बकाया पैसा है उसे दिलवाया जाए।
पंचायत में लिए गए निर्णय पर सभी किसानों ने अपनी सहमति दी। पंचायत को संबोधित करने वालों में मुख्य रुप से जोगेंद्र सिंह भड़ाना, राजेश भाटी, देवरतन, रामबीर, लीलू भड़ाना, योगेश फागना, जितेंद्र व राजेंद्र मुख्य थे। जबकि पंचायत में काफी संख्या में किसान मौजूद रहे।


