हक के लिए आम्रपाली के खरीदार ने सड़क की जाम
अपने हक के लिए दो महीने से सेक्टर-62 आम्रपाली टावर के बाहर बैठे खरीदारों ने रविवार को फोर्टिस अस्पताल के सामने मुख्य सड़क पर प्रदर्शन किया

नोएडा। अपने हक के लिए दो महीने से सेक्टर-62 आम्रपाली टावर के बाहर बैठे खरीदारों ने रविवार को फोर्टिस अस्पताल के सामने मुख्य सड़क पर प्रदर्शन किया। इस दौरान वहां से गुजर रहे एक प्रदेश के राज्यपाल की गाड़ी भी प्रदर्शन के चलते जाम में फंस गई। आनन-फानन में कोतवाली सेक्टर-58 पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद तत्काल प्रभाव से रास्ता खुलवाकर कार को निकलवाया।
रविवार को खरीदारों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। हाथों में तख्ती लेकर उन्होंने अपना हक दिलाने की मांग की। खरीदारों ने शासन प्रशासन व बिल्डर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि जब भी बैठक होती है हमारी समस्या को क्यो नहीं रखा जाता। न तो हमे आश्वासन दिया गया और न ही यह बताया जाता कि हमारा मकान या पैसा कब तक मिलेगा। के्रडाई कोडेवलेपर की बात कर रही है। इसके लिए कंपनी 200 करोड़ रुपए मांग रही है। डिफाल्टर होने के बाद कौन सा संगठन या कंपनी आम्रपाली को 200 करोड़ रुपए देगी। ऐसे में यह मान लिया जाए कि शासन अब हमसे पीछा छुड़ाना चाहता है। लेकिन जब तक हमारा हक हमे नहीं मिलता हम यहा से नहीं हटेंगे। प्रदर्शन करते हुए खरीदार सड़क पर ही बैठ गए। इस दौरान पीछे सड़क पर जाम लगता चला गया। इसी जाम एक प्रदेश के राज्यपाल की कार भी फंस गई।
सुरक्षा के लिहाज से सड़क पर प्रदर्शन कर रहे खरीदार को पहले एक तरफ किया गया। इस दौरान पुलिस व खरीदार के बीच हल्की नोक-झोंक भी हुए। जिसके बाद खरीदार सड़क किनारे हुए और गाड़ी को निकाला गया। एक खरीदार ने बताया कि लखनऊ में हुई बैठक में कहा गया था कि दिवाली तक कुछ न कुछ किया जाएगा। दिवाली आने को दो दिन बचे है। लेकिन अभी तक न तो कोई जवाब आया और न ही कोई मिलने आया।


